रायपुर: स्मार्ट सिटी अपने प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने के मामले में कमजोर साबित हो रही है. स्मार्ट सिटी के बहुत से प्रोजेक्ट समय पर पूरे नहीं हो पा रहे हैं. वर्क ऑर्डर समय पर होने और निर्माण कार्य की राशि स्वीकृत होने के बाद भी प्रोजेक्ट धरातल पर उतर नहीं पाए हैं. शहर के बीचो-बीच बन रहे जवाहर बाजार प्रोजेक्ट को पूरे 2 साल की देरी हो गई है. इसके बाद भी जवाहर बाजार लोकार्पण के लिए तैयार नहीं हो पाया है.
इस प्रोजेक्ट को 16 करोड़ रुपये की लागत में पूरा होना था, लेकिन अब यह ओवर बजट होकर 20 करोड़ तक पहुंच चुका है. इसके साथ थी कलेक्ट्रेट के मल्टी लेवल पार्किंग और मोती बाग री-डेवलपमेंट के काम अब तक पूरे नहीं हो पाए हैं. जिसकी वजह से दोनों ही प्रोजेक्ट की लागत बढ़ चुकी है.
स्मार्ट सिटी द्वारा कराए जा रहे प्रोजेक्ट के काम में लेटलतीफी के कारण जनप्रतिनिधियों की सलाहकार समिति का हाल ही में ध्यान गया है. जिसको लेकर सलाहकार समिति जल्द ही बैठक आयोजित करेगी, जिसमें प्रोजेक्ट की लेटलतीफी और और बजट को लेकर दोबारा समीक्षा की जाएगी. साथ ही पूराने प्रोजेक्ट के सिक्योरिटी बजट की जगह लेटलतीफी के कारण हुए ओवर बजट को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों से जवाब मांगा जाएगा.
पढ़ें:रायपुर स्मार्ट सिटी को बेहतर बनाने एडवाइजरी कमेटी की बैठक, रखे गए कई सुझाव
नगर निगम महापौर एजाज ढेबर का कहना है कि जनप्रतिनिधियों की सलाहकार समिति की बैठक में स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट की समीक्षा होगी. साथ ही ओवर बजट और समय पर काम पूरा नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों से जवाब मांगा जाएगा.