रायपुर: वर्तमान में पीलिया के मरीजों के इलाज के लिए रायपुर शहर में डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल (मेकाहारा), डीकेएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल और शासकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय रायपुर को चिन्हित किया गया है. जहां लोग पीलिया का इलाज करा सकते हैं.
डीकेएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय के पीलिया नियंत्रण समन्वयक अधिकारी उपसंचालक डॉ. चोपड़ा ने इसे लेकर जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने शासकीय आयुर्वेदिक चिकित्सा महाविद्यालय में आस-पास के क्षेत्रों के पीलिया मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यहां इलाज कराने की व्यवस्था की है.
पढ़ें: धूप, गर्मी और नमी के सामने नहीं टिक सिकेगा कोरोना : अध्ययन
इसके साथ ही आजाद चौक से भिलाई की ओर जाने वाले रास्ते, पुरानी बस्ती, आमापारा, खो-खो पारा, समता कालोनी, गोपिया पारा, ईदगाह भाठा, विवेकानंद आश्रम, डीडी नगर, चंगोराभाठा, कुषालपुर, कोटा, चिरहुलडीह वार्ड, कुकरबेड़ा, टाटीबंध, हीरापुर, गोगांव, अटारी, सुन्दरनगर, लाखेनगर, सरस्वती नगर और ब्राम्हणपारा क्षेत्र के मरीजों के लिए एलोपेथिक उपचार की व्यवस्था भी यहां की गई है.
दोनों अस्पताल में किया जाएगा इलाज
मेकाहारा अस्पताल और डीकेएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में उपरोक्त क्षेत्रों को छोड़कर रायपुर शहर के बाकी सभी क्षेत्र के पीलिया मरीजों का इलाज किया जाएगा. पीलिया के मरीज दोनों में से किसी भी अस्पताल में अपना इलाज करा सकते हैं.