छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना संकट के बीच बढ़े पीलिया के मरीज, निगम बरत रहा लापरवाही! - रायपुर नगरनिगम

रायपुर में कोरोना संकट के बाद अब पीलिया का कहर टूटा है. आलम यह है कि राजधानी में 300 से ज्यादा पीलिया संक्रमित मरीज हैं.

Jaundice patients in raipur, रायपुर में पीलिया
रायपुर में पीलिया के मरीज बढ़े

By

Published : Apr 15, 2020, 9:47 PM IST

रायपुर: देश में कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन लागू है. पूरी दुनिया कोरोना संक्रमण से बचाव की लड़ाई लड़ रही है. प्रदेश की राजधानी में लोग घरों में भी सुरक्षित नहीं हैं. राजधानी के कई वार्डों में पीलिया के मामलों में लगातार इजाफा हुआ है. नगर निगम से मिलने वाले दूषित पानी से लोगों में पीलिया फैल रहा है.

रायपुर में पीलिया के मरीज बढ़े

सप्लाई वाटर में मिले थे कीड़े

ETV भारत ने पहले ही खबर दिखाई थी कि रायपुर की जीवनदायिनी खारून नदी में सीवरेज का पानी मिल रहा है. इसी सीवरेज का मिला हुआ पानी इंटेकवेल के जरिए फिल्टर प्लांट में जा रहा था. इसके बाद फिल्टर प्लांट के जरिए लोगों के घरों तक पहुंच रहा था. जो बीमारी का मुख्य कारण है.

महापौर एजाज ढेबर ने यह बात स्वीकार किया है कि सीवरेज का पानी खारून नदी में मिल रहा था. जो इंटेक वेल के जरिए फिल्टर प्लांट जा रहा था. अब नाले को डायवर्ट कर दिया गया है. अब वह पानी खारून नदी में नहीं जा रहा है.

पार्षद ने अनदेखी का लगाया आरोप

पीलिया के बढ़ते प्रकोप को लेकर सुंदर नगर के पार्षद मृत्युंजय दुबे ने नगर निगम पर अनदेखी के आरोप लगाए हैं. पार्षद के मुताबिक निगम पिछले डेढ़ माह से गंदा और कीड़े युक्त पानी सप्लाई कर रहा है. पहले भी भाजपा के पार्षद ने जनता के साथ मिलकर नगर निगम कार्यालय में प्रदर्शन किया था. उस दौरान टंकियों को साफ किया गया था. टंकियों को साफ करने के बाद भी लोगों के घरों मे सप्लाई वाटर से कीड़ा निकलने के मामले सामने आए हैं. महापौर को अवगत भी कराया गया था. लेकिन उन्होंने इस मामले पर ध्यान नहीं दिया गया. लिहाजा राजधानी में पीलिया पैर पसार रहा है. राजधानी में 300 से ज्यादा पीलिया के मरीज हैं.

पिछले साल जब राजधानी में पीलिया ने अपना प्रकोप दिखाया था. तो नगर निगम की ओर से दलील दी गई थी कि लोग गन्ना रस पीते हैं. जिसमें खराब बर्फ का उपयोग होता है. साथ ही लोग होटल में खाना खाते हैं. जिसके कारण पीलिया होता है. लेकिन लॉकडाउन की वजह से लोग घरों में ही हैं. घर का भोजन कर रहे हैं. ऐसे में नगर निगम का पानी पीकर ही जनता बीमार हो रही है.

महापौर ने आरोपों को किया खारिज

महापौर एजाज ढेबर का कहना है कि जहां-जहां पीलिया की शिकायतें मिली, वे खुद उनके घरों के दौरे में गए. ऐसे में कई जगह परिवार में 20 से 22 लोग हैं. सभी वही पानी पी रहे हैं. लेकिन परिवार में सिर्फ एक व्यक्ति ही पीलिया से संक्रमित हुआ, बाकी लोग नहीं हुए.

महापौर ने शहर की जनता से अपील की है कि, घर में पानी उबालकर पिएं. नगर निगम पीलिया से निपटने के लिए सतर्क है. आने वाले 1 हफ्ते में शहर की जनता को स्वच्छ पानी मिल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details