रायपुर : मौसम विभाग ने फरवरी माह की 1 से 28 तारीख तक (Chhattisgarh February 2022 Rainfall figures ) हुई बारिश का आंकड़ा जारी किया है. इस दौरान छत्तीसगढ़ के किस जिले में कितनी बारिश हुई, इसकी पूरी जानकारी दी गई है. मौसम विभाग के अनुसार फरवरी में 7 बार पश्चिमी विक्षोभ आया. इनमें से दो पश्चिमी विक्षोभ ने काफी प्रभावित किया. 4 से 6 फरवरी के मध्य मौसम परिवर्तन फिर दूसरी बार 23 से 28 फरवरी के बीच हुआ मौसम परिवर्तन. 23 से 28 फरवरी के मध्य छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में ओलावृष्टि भी हुई. एक महीने के दौरान प्रदेश में औसत बारिश 10.7 मिलीमीटर दर्ज की गई. सबसे अधिक बारिश जशपुर जिले में 47.7 मिलीमीटर दर्ज की गई.
एक महीने में अलग-अलग जिलों में हुई बारिश का आंकड़ा
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में 2.8 मिलीमीटर, बलौदा बाजार जिले में 1.7 मिलीमीटर, बलरामपुर जिले में 42.9 मिलीमीटर, बस्तर में 0 मिलीमीटर, बेमेतरा में 6.1 मिलीमीटर, बीजापुर में 0 मिलीमीटर, बिलासपुर में 21 मिलीमीटर, दंतेवाड़ा में 0 मिलीमीटर, धमतरी में 0 मिलीमीटर, दुर्ग में 4.8 मिलीमीटर, गरियाबंद में 0 मिलीमीटर, जांजगीर में 5.9 मिलीमीटर, जशपुर में 47.7 मिलीमीटर, कवर्धा में 8.4 मिलीमीटर, कांकेर में 0 मिलीमीटर, कोंडागांव में 0.3 मिलीमीटर, कोरबा में 23.8 मिलीमीटर, कोरिया में 19.9 मिलीमीटर, महासमुंद में 1.3 मिलीमीटर, मुंगेली में 11.2 मिलीमीटर, नारायणपुर में 0.5 मिलीमीटर, रायगढ़ में 4.3 मिलीमीटर, राजनादगांव में 2.1 मिलीमीटर, सुकमा में 0 मिलीमीटर, सूरजपुर में 16.1 मिलीमीटर और सरगुजा में 31.3 मिलीमीटर बारिश हुई.
फरवरी में भी झमाझम : छत्तीसगढ़ में 10.7 एमएम हुई औसत बारिश, जशपुर में सबसे ज्यादा 47.7 मिलीमीटर वर्षा - Rainfall figures in Chhattisgarh
Chhattisgarh February 2022 Rainfall figures : मौसम विभाग ने फरवरी माह की 1 से 28 तारीख तक हुई बारिश का आंकड़ा जारी किया है. सबसे ज्यादा बारिश जशपुर में हुई है...
फरवरी में भी झमाझम
मौसम विभाग के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि 2 मार्च को छत्तीसगढ़ में उत्तरी और पूर्वी दक्षिणी हवा का संगम क्षेत्र महाराष्ट्र में चले जाने से मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.