रायपुर: पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के कारण हाहाकार मचा हुआ है, इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता से जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की. इसके मद्देनजर आज रायपुर में जनता कर्फ्यू का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. शहर के प्रमुख स्थल माने जाने वाले जयस्तम्भ चौक, पंडरी में सन्नाटा पसरा हुआ है.
छत्तीसगढ़ में जनता कर्फ्यू का असर साफ देखने को मिल रहा है. लोग सुबह से ही जनता कर्फ्यू को फॉलो कर रहे हैं. लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सुबह से ही सड़कें खाली नजर आ रही हैं. राजधानी में सुबह छोटी-छोटी दुकानें खुल जाया करती थीं, लेकिन आज सभी दुकानें बंद हैं. हाईवे पर भी गाड़ियां कम नजर आ रही हैं.