छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जोगी कांग्रेस सुप्रीमो रेणु जोगी की बिगड़ी तबीयत, मेदांता अस्पताल में एडमिट - कोटा विधायक रेणु जोगी

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे की सुप्रीमो और कोटा विधायक रेणु जोगी की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया है. डॉक्टरों की देखरेख में कोटा विधायक रेणु जोगी का इलाज चल रहा है.

Renu Jogi health deteriorated
रेणु जोगी की तबीयत खराब

By

Published : Sep 2, 2022, 12:27 PM IST

रायपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे की सुप्रीमो और कोटा विधायक रेणु जोगी की अचानक तबियत बिगड़ गई है, उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के मेदांता अस्पताल ले जाया गया है. गुरुवार दोपहर शुगर लेवल बढ़ने के कारण उन्हें रायपुर के निजी अस्पताल एडमिट किया गया था, लेकिन डॉक्टरों की सलाह के बाद गुरुवार शाम ही फ्लाइट से ही उन्हें दिल्ली के मेदांता अस्पताल रेफर किया गया

आईएयू में चल रहा इलाजरेणु जोगी के सुपुत्र अमित जोगी ने बताया कि " शुगर लेवल हाई होने के कारण उनकी तबियत बिगड़ी है. अभी दिल्ली मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. अभी आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल स्वास्थ्य में सुधार नहीं आया है डॉक्टर की उनके इलाज में जुटे है.

अमित जोगी का ट्वीट

बेटे अमित ने की जनता से प्रार्थना की अपील:अमित जोगी ने उनकी माता रेणु जोगी की तबियत खराब होने की सूचना सोशल मीडिया पर भी साझा की है. अमित ने ट्वीट कर लिखा आज मां डॉक्टर रेणु जोगी को मधुमेह (डायबिटीज) के आगामी इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहा हूं. कृपया उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना अवश्य करें. जोगी के इस ट्वीट के बाद से ही उनके समर्थक जल्द स्वास्थ्य होने की कामना कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details