रायपुर : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने प्रदेश के लोगों को मुम्बई जाने में हो रही परेशानियों को देखते हुए बिलासपुर से मुम्बई के बीच नई एक्सप्रेस रेल सेवा शुरू करने की मांग की है.
JCC(J) के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सांसद सुनील सोनी को ज्ञापन सौंपा है. JCCJ का कहना है कि मुम्बई के लिए सीधी रेल सुविधा नहीं होने से प्रदेश के लोगों को आरक्षित टिकट लेने में असुविधा होती है. जेसीसीजे ने दुरंतो के तर्ज पर बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, नागपुर से शिरडी, नासिक होते हुए मुम्बई तक नई रेल सुविधा प्रारंभ करने की मांग की है.