रायपुर:जन्माष्टमी का त्योहार भगवान श्रीकृष्ण की जन्म तिथि के रूप में मनाया जाता है. भाद्रपद यानी भादो मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था. वे आधी रात को मथुरा के कारागार में जन्में. पंचांग के अनुसार जन्माष्टमी इस बार 2 दिन मनाई जाएगी. पहली 18 अगस्त को होगी, जिसे गृहस्थ जीवन जीने वाले लोग मनाएंगे. वहीं, 19 अगस्त की जन्माष्टमी साधु-संत मनाएंगे. इस बार जन्माष्टमी काफी खास होने वाली है क्योंकि इस दिन काफी खास योग बन रहे हैं. इस दिन वृद्धि योग भी लग रहा है.
ऐसे करें व्रत: जो श्रद्धालु जन्माष्टमी का व्रत रखने जा रहे हैं, वे अष्टमी से एक दिन पूर्व सप्तमी तिथि को हल्का और सात्विक भोजन करें. साथ ही ब्रह्मचर्य का भी पालन करें. अगले दिन अष्टमी तिथि को सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि कर साफ वस्त्र धारण करें. आसान बैठा कर उत्तर या पूर्व मुख कर बैठ जाएं. सभी देवी देवताओं को प्रणाम करने के बाद हाथ में जल, फल और पुष्प लेकर अष्टमी तिथि को व्रत रखने का संकल्प लें. इसके बाद स्वयं के ऊपर काला तिल छिड़क कर माता देवकी के लिए एक प्रसूति घर का निर्माण करें. फिर इस प्रसूति गृह में बिस्तर कलश स्थापना करें. माता देवकी की स्तनपान कराती प्रतिमा भी रखें.