रायपुर: देशभर के किसानों ने कृषि बिल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस आंदोलन को छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने समर्थन दिया है. इधर प्रदेश में ही किसान कहीं रकबे में कमी और कहीं कर्ज की वजह से आत्महत्या को मजबूर हो रहे हैं. जांजगीर-चांपा जिले की डबरा तहसील के धुरकोट गांव के किसानों ने आत्महत्या की चेतावनी दी है. किसानों ने ETV भारत को बताया कि उनके किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) से लाखों रुपए धुरकोट के समिति प्रबंधक गिरवर निराला ने निकाल लिए हैं, ऐसे में उनके सामने मौत के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है. पीड़ित किसान सोमवार रात पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव से मिलने पहुंचे और अपनी परेशानी बताई है. मंत्री ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
पहले तो धुरकोट के किसानों को इसकी जानकारी नहीं मिली. अब जब किसान धान बेचने के बाद अपनी राशि के बारे में जानकारी लेने बैंक पहुंच रहे हैं, तो पता चल रहा है कि उनके नाम पर तो पहले से ही लाखों रुपए केसीसी निकाला गया है. ऐसा एक-दो किसानों के साथ नहीं बल्कि कई किसानों के साथ किया गया है. ऐसे में किसान जो दिन रात मेहनत कर धान की पैदावार से अच्छी कमाई की उम्मीद लगाए बैठे थे उस पर पानी फिरता नजर आ रहा है. अब इन किसानों ने आत्महत्या तक की चेतावनी दे डाली है. इन किसानों का कहना है कि आज अधिकारियों की मनमानी की वजह से किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं.
अधिकारी पर धमकी देने का भी आरोप
ऐसा नहीं है इन किसानों ने अपनी समस्याओं से अधिकारी नेता मंत्री को अवगत नहीं कराया है. उनका कहना है कि मामले को लेकर विभागीय अधिकारी कलेक्टर, मंत्री सबसे गुहार लगाई है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. अधिकारी की मनमानी लगातार जारी है. किसानों की मानें तो धुरकोट के समिति प्रबंधक गिरवर निराला को निकालने तक के आदेश दे दिए गए हैं, इसके बावजूद वो अधिकारी पद पर बना हुआ है. किसानों ने अधिकारी पर धमकी देने का भी आरोप लगाया है. इतना ही अधिकारी पर किसानों को धान बिक्री की राशि नहीं देने का भी आरोप है.
पढ़ें: किसान आंदोलन और धान खरीदी पर घमासान, सीएम बघेल और रमन के बीच जुबानी जंग तेज
बैंक अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप
मंत्री से मुलाकात के बाद किसान हलधर प्रसाद पटेल ने आरोप लगाया कि धुरकोट के समिति प्रबंधक गिरवर निराला ने किसानों की जमीन के एवज में लाखों रुपए का केसीसी निकाला है. जिस किसान के नाम पर एक से डेढ़ एकड़ जमीन है उस किसान को लगभग 10 से 15 हजार केसीसी मिलता था. लेकिन इस अधिकारी ने डेढ़ से 2 लाख रुपये केसीसी निकाल लिया. इसकी जानकारी किसानों को नहीं है. किसान का कहना है कि इस पूरे गबन में बैंक के अधिकारियों की भी मिलीभगत है क्योंकि बिना उनकी मिलीभगत के इतना बड़ा गबन नहीं किया जा सकता है.
'अगर किसी ने नहीं सुनी तो दे देंगे जान'
हलधर ने बताया कि इसकी शिकायत अधिकारी नेता विधायक सहित कई मंत्रियों से की गई है बावजूद इसके अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. मंत्री उमेश पटेल से भी इन लोगों ने कार्यवाही की गुहार लगाई थी लेकिन वहां से भी मायूसी हाथ लगी. हलधर का कहना है कि यदि जल्द इस पर कार्रवाई नहीं की गई तो वे सड़कों पर उतरकर आंदोलन धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल करेंगे और फिर भी कार्रवाई नहीं हुई तो वह आत्महत्या कर लेंगे.
पढ़ें: केशकाल किसान आत्महत्या : पटवारी निलंबित, तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस
'किसी ने नहीं लिया एक्शन'
किसान नीलांबर पटेल ने बताया कि शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. वे डबरा से लेकर रायपुर तक चक्कर काट रहे हैं लेकिन आज तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है.