रायपुर : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के मुखिया अजीत जोगी ने चित्रकोट उपचुनाव को लेकर प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है. जोगी ने बोमड़ा मंडावी को चित्रकोट से चुनावी मैदान में उतारा है. बोमड़ा मंडावी जिला पंचायत के सदस्य हैं और पार्टी में भी काफी सक्रिय माने जाते हैं.
चित्रकोट उपचुनाव के लिए जनता कांग्रेस से बोमड़ा मंडावी होंगे प्रत्याशी - चित्रकोट उपचुनाव
जनता कांग्रेस के नेता बोमड़ा मंडावी चित्रकोट से उपचुनाव लड़ेंगे.
बोमड़ा मंडावी होंगे प्रत्याशी
दंतेवाड़ा उपचुनाव में जीत-हार पर बोले जोगी
- दंतेवाड़ा उपचुनाव को लेकर अजीत जोगी ने कहा कि लोग नक्सलवाद के चलते वहां वोट देने नहीं जाते हैं, लेकिन हाल ही में हुए उपचुनाव का प्रतिशत अच्छा रहा. उन्होंने कहा कि गीदम सहित 4 शहर में अच्छी वोटिंग हुई है.
- जोगी ने कहा कि यदि भीमा मांडवी की शहादत और आक्रोश को देखते हुए वोट पड़े हैं तो बीजेपी को फायदा होगा.
- यदि कर्मचारियों का वोट पड़ा होगा तो कांग्रेस को फायदा होगा. गुस्से और सहानुभूति का वोट पड़ा होगा तो भाजपा की जीत निश्चित है.
- जोगी ने कहा कि उन्होंने हार-जीत के लिए प्रत्याशी नहीं भेजा था, उन्होंने नाम बनाने के लिए प्रत्याशी भेजा था. यदि 4-5 हजार वोट भी मिलेंगे तो फिर हमारे लिए सही है.
जाति मामले में सुनवाई पर बोले जोगी
जाति मामले पर जोगी ने कहा कि उच्च न्यायालय ने समीरा पैकरा नंदकुमार साय सहित तीनों आवेदनकर्ताओं का निवेदन अस्वीकार किया था. वहीं हाई पावर कमेटी की ओर से जांच पर कहा कि इंटर विनर नहीं बन सकते हैं. इसके खिलाफ संत कुमार नेताम ने डबल बेंच मेंबर के सामने आवेदन लगाया है जिसपर सुनवाई होनी है.
Last Updated : Sep 24, 2019, 11:41 PM IST