रायपुर. मुख्यमंत्री निवास में गत दिनों से जन चौपाल की शुरुआत हुई. इसके पहले मुख्यमंत्री ने जन चौपाल की वेबसाइट की शुरुआत की. जन चौपाल के आयोजन के लिए इस वेबसाइट को विशेष रूप से तैयार किया गया है. इसमें जन चौपाल में शामिल होने वाले लोगों के पंजीयन और उनके द्वारा दिए गए आवेदनों के निराकरण की स्थिति के बारे में जानकारी दी जाएगी.
इससे व्यक्ति घर बैठे ही अपने द्वारा दिए गए आवेदनों की जानकारी हासिल कर सकेगा. उन्हें बार-बार जानकारी हासिल करने के लिए विभागों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.