श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा है कि बीजापुर एनकाउंटर में लापता हुए जवान राकेश्वर सिंह मनहास सकुशल वापस आएंगे. उप राज्यपाल ने कहा कि उनकी संवेदनाएं लापता जवान के साथ हैं. वे आश्वस्त हैं कि राकेश्वर सुरक्षित लौटकर आएंगे.
मनोज सिन्हा,उप राज्यपाल, जम्मू-कश्मीर मनोज सिन्हा ने कहा कि भारत के गृह मंत्री और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. जवान को वापस लाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. ये ऐसी कोशिश नहीं है कि सार्वजनिक रूप से बताई जा सके. मैं आश्वस्त हूं कि जवान सकुशल वापस आएगा.
'वो मेरे पति बाद में हैं, पहले आपके जवान हैं, सरकार उन्हें वापस लाए'
रिहाई के लिए विरोध प्रदर्शन
जवान राकेश्वर सिंह मनहास की रिहाई के लिए स्थानीय लोगों ने जम्मू-अखनूर राजमार्ग को जाम कर दिया. इस विरोध प्रदर्शन में मिसिंग जवान के परिवार वाले भी शामिल हुए. लोगों का कहना है कि सरकार उन्हें राकेश्वर के बारे में कोई जानकारी नहीं दे रही है.
लापता जवान की रिहाई के लिए प्रदर्शन, परिजन बोले- कुछ तो बताए सरकार
परिवार ने की अपील
लापता जवान के परिवार का कहना है कि अभिनंदन को पाकिस्तान से वापस लेकर आए थे, उनका भाई तो देश में ही है. सरकार जल्द से जल्द उनके भाई को लौटा कर लाए. लापता जवान के परिजनों का कहना है कि वे तभी भरोसा करेंगे, जब उनका बेटा घर आ जाएगा. परिजन ने कहा कि अभी उन्हें सरकार या प्रशासन की तरफ से कुछ नहीं बताया गया. पत्नी ने भी जल्द जवान को वापस लाने की अपील की है.