रायपुर: कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार की व्यवस्थाओं और उनकी तैयारियों के लिए कर्नाटक से राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने ट्वीट कर छत्तीसगढ़ सरकार की तारिफ की है.
जयराम ने ट्वीट किया है कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए हमें ऐसी कई और सुविधाओं की जरूरत होगी, इसमें कोई शक नहीं है. लेकिन मैं छत्तीसगढ़ सरकार को उनकी व्यवस्थाओं के लिए उन्हें पूरे नंबर देता हूं.
सिंहदेव ने किया रि-ट्वीट
दरअसल कोरबा में कोरोना वायरस के मददेनजर 100 बिस्तरों का अस्पताल बनाया गया है. इस पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अस्पताल की कुछ तस्वीरें अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा की. इस पर राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने छत्तीसगढ़ सरकार की सराहना की है और उनकी व्यवस्था और तैयारियों के लिए उन्हें पूरे नंबर दिए हैं. जयराम के इस ट्विट पर मंत्री सिंहदेव ने रि-ट्वीट भी किया है.
मेडिकल स्टाफ के लिए व्यवस्था
बता दें कि कोरबा में बने इस हॉस्पिटल में 100 बिस्तरों की व्यवस्था है. इसके साथ ही अस्पताल में काम कर रहे मेडिकल स्टाफ के लिए अलग से आवास की व्यवस्था भी की गई है.