रायपुरःमेकाहारा अस्पताल में जेल प्रहरी ने अस्पताल के रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट के डॉक्टर के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. जिसके बाद पुलिस और अस्पताल प्रबंधक के बीच बात को सुलझाने के लिए बैठक चल रही थी.
दंतेवाड़ा से बीमार कैदी की जांच कराने लाए जेल प्रहरी ने जांच में देरी होने की बात पर विवाद कर लिया. जिसके बाद अस्पताल के रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट के डॉक्टर के साथ मारपीट करने लगा. मारपीट की घटना के बाद डॉक्टर भी आक्रोशित नजर आए. डॉक्टर अस्पताल के डीन की केबिन के बाहर खड़े रहे. मामले की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस अंबेडकर अस्पताल पहुंची. बीमार कैदी को मौदहापारा थाना पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. अंबेडकर अस्पताल के डीन डॉ विष्णु दत्त, सीएसपी आंजनेय वार्ष्णेय और रायपुर एएसपी लखन पटले की बैठक चल रही थी.
साइबर सेमिनार से रायपुर पुलिस को मिलेगी मदद