छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सहायक शिक्षकों का 'जेल भरो' आंदोलन, पुलिस ने रोका, जमकर हुई झूमाझटकी - Association of Assistant Teachers Federation

रायपुर में सहायक शिक्षक फेडरेशन संघ (Association of Assistant Teachers Federation) वेतन विसंगति को लेकर 11 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. सहायक शिक्षकों ने 'जेल भरो' आंदोलन के तहत प्रदर्शन किया. सहायक शिक्षक फेडरेशन संघ के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा का कहना है कि सरकार ने वादाखिलाफी की है. हम वेतन विसंगतियों को लेकर आगे भी आंदोलन जारी रखेंगे.

assistant teachers protest
सहायक शिक्षकों का प्रदर्शन

By

Published : Dec 15, 2021, 7:11 PM IST

Updated : Dec 15, 2021, 11:00 PM IST

रायपुर:सहायक शिक्षक फेडरेशन संघ (Association of Assistant Teachers Federation) वेतन विसंगति को लेकर 11 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. बुधवार को सहायक शिक्षक संघ ने 'जेल भरो' आंदोलन ( Jail Bharo Movement ) के तहत प्रदर्शन स्थल से रैली निकाली. जिसे पुलिस बल ने सप्रे स्कूल के पास रोक दिया. प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए और प्रदर्शन किया. पुलिस बल और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर झूमाझटकी भी देखने को मिली.

सहायक शिक्षकों का 'जेल भरो' आंदोलन

यह भी पढ़ें:हजारों सहायक शिक्षक विधानसभा घेरने निकले, पुलिस ने रोका

सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ आंदोलन

सहायक शिक्षक फेडरेशन संघ के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा का कहना है कि, कांग्रेस ने सरकार बनने के पहले वेतन विसंगति दूर करने का आश्वासन दिया था. सरकार बने 3 साल हो गए. बावजूद इसके सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति अब तक दूर नहीं हो पाई है. जिसके कारण सहायक शिक्षकों में नाराजगी और आक्रोश भी देखने को मिल रहा है.

मांगें नहीं हुई पूरी तो जारी रहेगा आंदोलन

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के पदाधिकारी ने बताया कि आज के बाद भी अगर मांगें पूरी नहीं होती है तो आंदोलन आगे भी जारी रहेगा. सरकार की वादाखिलाफी का विरोध इसी तरह करते रहेंगे. 11 दिसंबर से पूरे प्रदेश भर के लगभग 10 हजार सहायक शिक्षक राजधानी में एकत्र हुए हैं. पूरे प्रदेश में वर्ग 3 के सहायक शिक्षकों की संख्या लगभग 1 लाख से अधिक हैं. वर्ग 3 के सहायक शिक्षकों का कहना है कि सहायक शिक्षक वर्ग 1 और वर्ग 2 के वेतन की राशि में अंतर कम है, लेकिन सहायक शिक्षक वर्ग 3 में वेतन की राशि में काफी अंतर है. जिसके कारण वर्ग 3 के सहायक शिक्षकों को सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करना पड़ रहा है.

Last Updated : Dec 15, 2021, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details