छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Nagarnar Steel Plant Privatization: जगदलपुर विधायक ने पीएम से की अपील, नगरनार स्टील प्लांट का न करें निजीकरण - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Nagarnar Steel Plant Privatization:पीएम मोदी मंगलवार को बस्तर दौरे पर आ रहे हैं. इस बीच जगदलपुर के विधायक ने पीएम मोदी से अपील की है कि नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण न करें. दरअसल, इस प्लांट से स्थानीय युवाओं की उम्मीदें जुड़ी हुई है. यही कारण है कि पीएम के दौरे से पहले बंद का आह्वान किया गया है.

Nagarnar Steel Plant Privatization
नगरनार स्टील प्लांट का न करें निजीकरण

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 2, 2023, 11:36 PM IST

जगदलपुर विधायक ने पीएम से की अपील

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव से पहले चौथी बार मंगलवार को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. पीएम का ये दौरा बेहद खास माना जा रहा है. पीएम बस्तर में एक भव्य सभा को संबोधित करेंगे. यहां भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुटने की संभावना जताई जा रही है.वहीं, सर्वआदिवासी समाज, कांग्रेस सहित अन्य संगठन ने 3 अक्टूबर को बस्तर बंद का आह्वान किया है. ये बंद पीएम को दौरे में खलल डालने का काम कर सकता है. दरअसल, बस्तरवासियों का ये विरोध एनएमडीसी का स्टील प्लांट को लेकर है. वहीं संसदीय सचिव और जगदलपुर कांग्रेस विधायक रेखचंद जैन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एनएमडीसी के स्टील प्लांट को न बेचने की मांग कर रहे हैं.

बस्तरवासियों को रोजगार की आस:बता दें कि नगरनार जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है. लगभग दो दशक से इसकी स्थापना का काम जारी था. स्टील प्लांट स्थापना के लिए नगरनार क्षेत्र के करीब एक दर्जन गांवों के किसानों से जमीन अधिग्रहित की गई है. बस्तर के औद्योगीकरण के लिए स्टील प्लांट की स्थापना को मील का पत्थर माना जा रहा है. इस प्लांट से स्थानीय युवकों को रोजगार की उम्मीद है. इस प्लांट को लेकर लोगों को उम्मीद थी कि ये सरकारी होगी. हालांकि केंद्र सरकार इसका निजीकरण करना चाहती है. यही कारण है कि बस्तरवासियों में इसे लेकर नाराजगी है.

Nagarnar Steel Plant Privatization: नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण का विरोध, बस्तर से कांकेर तक गर्माई सियासत
Pm Modi Bastar Visit : राष्ट्र के नाम पीएम मोदी समर्पित करेंगे नगरनार स्टील प्लांट, जानिए कितनी बदलेगी बस्तर की तस्वीर ?
PM Modi Bastar Visit : पीएम मोदी का बस्तर दौरा,बीजेपी का दावा बंद के बाद भी जुटेगी भीड़,जानिए पीएम का मिनट टू मिनट कार्यक्रम ?

विधायक की पीएम से अपील: इसे लेकर संसदीय सचिव और जगदलपुर से कांग्रेस विधायक रेखचंद जैन ने पीएम मोदी से एनएमडीसी का स्टील प्लांट न बेचने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि, "प्रधानमंत्री बस्तर की जनता को इस बात की गारंटी दें कि नगरनार स्थित एनएमडीसी का स्टील प्लांट नहीं बेचा जाएगा." विधायक ने नगरनार मामले को लेकर तीन अक्टूबर को बुलाए गए कांग्रेस के बंद को सभी से व्यापक समर्थन देने की अपील भी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details