छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्रगति कॉलेज में 'जागो वोटर' का आयोजन, मतदान के लिए दिलाई शपथ - जिला निर्वाचन अधिकारी

प्रगति महाविद्यालय में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

'जाबो बोटर' का आयोजन
'जाबो बोटर' का आयोजन

By

Published : Dec 7, 2019, 11:01 PM IST

रायपुर: स्वीप कार्यक्रम के तहत आज रायपुर के प्रगति कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस दौरान मतदाताओं को जागरूकता कार्यक्रम "जागो वोटर" के तहत जानकारियां दी गई. जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. एस. भारती दासन के निर्देश पर युवा मतदाताओं को जागरूक किया गया.

मतदान के लिए दिलाई शपथ

प्रगति महाविद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में युवाओं ने नगर विकास में उनके मत की महत्ता की बारीकी को समझा. लोक शिक्षा समिति के सहायक परियोजना अधिकारी चुन्नीलाल शर्मा और समन्वयक डॉ. कामिनी बावनकर ने कॉलेज के विद्यार्थियों और स्टाफ को विस्तार से जानकारी दी.

मतदान अवश्य करने की शपथ दिलाई

'जाबो बोटर' का आयोजन

इस दौरान कोऑर्डिनेटर डॉ. कामिनी बावनकर ने फ्लोर गेम के जरिए खेल-खेल में निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी दी. वहीं एपीओ चुन्नी लाल शर्मा ने मतदाताओं को मतदान से जुड़ी सभी जानकारी रोचक ढंग से बतायी. साथ ही कॉलेज स्टाफ और कॉलेज के युवा मतदाताओं को 21 दिसंबर को मतदान अवश्य करने की शपथ दिलाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details