रायपुर : शास्त्री मार्केट के जय अम्बे परमार थ्रेड शॉप पर आईटी की टीम ने छापेमारी की थी. जानकारी के मुताबिक यहां से काफी चीजे जब्त की गई थी. वहीं आईटी की टीम ने जय अम्बे परमार थ्रेड शॉप के ऑनर के आवास पर भी छापेमारी की है लेकिन अभी जब्त किए गए सामान की जानकारी नहीं है.
जय अम्बे परमार थ्रेड शॉप के ऑनर के घर और दुकान पर IT की छापेमारी ! - IT raid
शास्त्री मार्केट के जय अम्बे परमार थ्रेड शॉप के ऑनर के घर IT ने छापेमारी की है.
जय अम्बे परमार थ्रेड शॉप के ऑनर के घर IT की छापेमारी
पढ़ें : सोनिया बोलीं- मोदी-शाह का एक एजेंडा, लोगों को लड़वाओ और असली मुद्दों को छुपाओ
बता दें कि आईटी डिपार्टमेंट इस छापे को लेकर कुछ भी कहने से इंकार कर रहा है. वहीं अब भी जांच जारी है. वहीं बीती रात से लेकर अब तक जय अंबे परमार थ्रेड शॉप में आईटी डिपार्टमेंट की कार्रवाई जारी है.
Last Updated : Dec 14, 2019, 8:06 PM IST