रायपुर: जिले के समता कॉलोनी में स्थित समता आर्केड में आईटी का छापा पड़ा है. आईटी विभाग ने महेंद्रा जनरेटर के सेल्स एंड सर्विस डीलर के दुकान, ऑफिस और घर पर कर चोरी की शिकायत बाद अचानक दबिश दी.
रायपुर: समता आर्केड में आईटी का छापा, दुकान समेत घर की हो रही तलाशी - समता आर्केड
जिले के समता कॉलोनी में स्थित समता आर्केड में आईटी का छापा पड़ा है. आईटी विभाग ने महेंद्रा जनरेटर के सेल्स एंड सर्विस डीलर के दुकान, ऑफिस और घर पर कर चोरी की शिकायत बाद अचानक दबिश दी.
![रायपुर: समता आर्केड में आईटी का छापा, दुकान समेत घर की हो रही तलाशी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-3045866-thumbnail-3x2-it-raid.jpg)
चोरी की शिकायत पर छापामार कार्रवाई
बीती देर रात दुकान नंबर 28 में श्रीजी ट्रांसपोर्ट और सेकेंड फ्लोर स्थित दुकान नंबर 213 स्थित महेंद्रा जनरेटर के सेल्स एंड सर्विस डीलर के दुकान, ऑफिस और घर पर आईटी की टीम ने छापा मारा. विभाग ने हवाला और कर चोरी की शिकायत पर छापामार कार्रवाई की है.
घर की भी हो रही छानबीन
आयकर ज्वॉइंट डायरेक्टर मीणा के नेतृत्व में करीब 25 अधिकारियों की टीम दस्तावेजों की छानबीन कर रही है. विभाग श्रीजी ट्रांसपोर्ट के मालिक रामजी अग्रवाल के फाफाडीह स्थित घर और महेंद्रा जनरेटर के मालिक आनंद गोयल के चौबे कॉलोनी स्थित घर पर भी छानबीन कर रही है.