छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

LOCKDOWN RETURN: घर से निकलते वक्त इस दस्तावेज को रखें अपने पास

22 जुलाई से लेकर 28 जुलाई रात 12 बजे तक रायपुर में लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान यदि आप घर से निकलते हैं, तो अपने साथ पहचान पत्र रखना अनिवार्य होगा.

it-is-necessary-to-keep-an-identity-card-in-lockdown-at-raipur
दस्तावेज रखना होगा जरूरी

By

Published : Jul 20, 2020, 5:10 PM IST

रायपुर: कोरोना संक्रमण के मामले लगातार प्रदेश के बढ़ते जा रहे हैं. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने एक बार फिर राजधानी रायपुर और बिरगांव में लॉकडाउन का फैसला लिया है. 22 जुलाई से लेकर 28 जुलाई रात 12 बजे तक यहां लॉकडाउन रहेगा. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जारी किए गए आदेश में यह भी कहा गया है कि 22 जुलाई के बाद यदि आप घर से बाहर निकलते हैं तो आपको अपने साथ पहचान पत्र रखना अनिवार्य होगा. पहचान पत्र नहीं रखने वालों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी.

राजधानी रायपुर में लॉकडाउन


आम लोगों के लिए बंद रहेंगे सरकारी दफ्तर
जिले के सभी सरकारी दफ्तर 22 जुलाई से आम लोगों के लिए बंद रहेंगे. नगर निगम रायपुर, नगर निगम बिरगांव में लॉकडाउन होगा. राजधानी के आयुक्त कार्यालय, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी, अतिरिक्त पुलीस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक शहर और ग्रामीण कोषालय, मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय और उसके अधीनस्थ सभी कार्यलय, अनुविभागीय दंडाधिकारी कार्यालय तहसील थाना और चौकी आदि कार्यालय आम जनता के लिए बंद रहेंगे.

पढ़ें :बिलासपुर: पंचायत पर फर्जी प्रस्ताव पास करने का आरोप, सरपंच-सचिव को कारण बताओ नोटिस

सरकारी काम घर से करेंगे कर्मी
भले ही दफ्तर बंद किए गए हों, लेकिन कर्मियों को घर से ही सरकारी काम करने होंगे और जिन कामों को दफ्तर से ही किया जा सकता है, उसे दफ्तर आकर करना होगा. सरकारी दफ्तर इस दौरान आम जनता के लिए बंद होंगे. ऐसे में केवल कर्मियों को ही दफ्तर में एंट्री दी जाएगी. बैंकों में कमर्चारियों की संख्या सीमित होगी. यहां आने वाले कर्मचारियों को भी सिर्फ 5 लोगों को एक साथ अंदर जाने को अनुमति दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details