रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है. विधानसभा सचिवालय से जारी कार्यसूची के मुताबिक, आज अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी. बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 2500 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट विधानसभा के पटल पर रखा.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन अधिनियम के मुताबिक साल 2020-21 के बजट की समीक्षा को भी पटल पर रखेंगे.
कार्यसूची के मुताबिक-
- सहकारिता मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, छत्तीसगढ़ राज्य के लघु वनोपज सहकारी संघ के प्रतिवेदन को पटल पर रखेंगे.
- वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा साइंस कॉलेज रायपुर के प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को कम उपस्थिति बताकर परीक्षा में बैठने से अपात्र किए जाने को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री के ध्यान आकर्षण का विषय लाएंगे.
पढ़ें:पूर्व सीएम रमन के सवाल में उलझे गृह मंत्री ताम्रध्वज, नहीं बता पाए मानव तस्करी की परिभाषा