रायपुर:आज देश भर ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में कृष्ण के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया जा रहा है. जन्माष्टमी में राजधानी के इस्कोन टेंपल में सुबह से ही भक्तों की आवाजाही शुरू हो गई.
कृष्ण की दीवानी हैं ये विदेशी भक्त, सात समंदर पार से आई रायपुर - कृष्ण के जन्मोत्सव
रायपुर के इस्कॉन टेंपल में सुबह से भक्तों का तांता लग रहा है. शहरवासियों के साथ विदेश से भी भक्त कृष्ण जन्माष्टमी मनाने पहुंच रहे हैं.
कृष्ण जन्माष्टमी में लगा भक्तों की भीड़
इस्कॉन मंदिर में न सिर्फ स्थानीय भक्त दर्शन करने पहुंचे बल्कि विदेशी भक्त भी बड़े उत्साह के साथ यहां श्रीकृष्ण के दर्शन को आए हैं. सभी भजन मंडली के साथ झूमते नजर आए.
कृष्ण के जीवन से प्रेरित है भक्त
विदेश से आई एक भक्त अलीसिया ने अपने जीवन में कृष्ण के महत्व को बताया. उन्होंने जीवन में खुशी पाने के लिए आध्यात्मिक जीवन जीने की सलाह दी. अलीसिया काफी समय से इस्कॉन के साथ जुड़ी हैं और खुद को जीवन में सुखी मानती है.