रायपुर: 26 दिसंबर से राजमुंदरी (आंध्रप्रदेश) में आयोजित जूनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन स्पर्धा में राजधानी के ईशान भटनागर ने बालक युगल और मिश्रित युगल के दोनों खिताब पर कब्जा कर लिया है.
मिश्रित युगल के फाइनल में ईशान और तनिशा क्रेस्टो की जोड़ी ने स्पर्धा में प्रथम वरीयता प्राप्त कर तेलंगाना की नवनीत बोक्का और साहिती बांदी की जोड़ी को 21-18, 21-13 से हराकर खिताब पर कब्जा किया है. जबकि बालक युगल के फाइनल में ईशान और पी विष्णु वर्धन गोढ़ की जोड़ी ने अच्युतादित्य राव (तेलंगाना) और एडविन जॉय (केरल) की जोड़ी को 21-14,21-15 से हराकर खिताब पर कब्जा किया.