छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आंध्रप्रदेश में खेले जा रहे बैडमिंटन टूर्नामेंट में रायपुर के ईशान भटनागर ने मारी बाजी - बधाई और शुभकामनाएं

आंध्रप्रदेश के राजमुंदरी में आयोजित जूनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन स्पर्धा में ईशान भटनागर ने बालक युगल और मिश्रित युगल के दोनों खिताब पर कब्जा कर लिया है.

Ishan Bhatnagar of Raipur wins in badminton tournament in andhra pradesh
रायपुर के ईशान भटनागर ने मारी बाजी

By

Published : Dec 30, 2019, 8:35 PM IST

रायपुर: 26 दिसंबर से राजमुंदरी (आंध्रप्रदेश) में आयोजित जूनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन स्पर्धा में राजधानी के ईशान भटनागर ने बालक युगल और मिश्रित युगल के दोनों खिताब पर कब्जा कर लिया है.

मिश्रित युगल के फाइनल में ईशान और तनिशा क्रेस्टो की जोड़ी ने स्पर्धा में प्रथम वरीयता प्राप्त कर तेलंगाना की नवनीत बोक्का और साहिती बांदी की जोड़ी को 21-18, 21-13 से हराकर खिताब पर कब्जा किया है. जबकि बालक युगल के फाइनल में ईशान और पी विष्णु वर्धन गोढ़ की जोड़ी ने अच्युतादित्य राव (तेलंगाना) और एडविन जॉय (केरल) की जोड़ी को 21-14,21-15 से हराकर खिताब पर कब्जा किया.

पदाधिकारियों ने बधाई और शुभकामनाएं दी

रायपुर जिला बैडमिंटन संघ के पदाधिकारियों ने ईशान की इस उपलब्धि पर उसे बधाई और शुभकामनाएं दी है और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है.

बता दें कि ईशान ने बैडमिंटन का प्रारंभिक प्रशिक्षण सप्रे शाला बैडमिंटन हॉल में प्राप्त किया है. ईशान ने अपनी महत्वपूर्ण जीत और उपलब्धियों को अपने दिवंगत दादा स्व. नरेश भटनागर और अपने सभी प्रशिक्षकों को समर्पित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details