रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सिंचाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नई पहल की है. छत्तीसगढ़ के किसानों को सिंचाई की भरपूर सुविधाओं मिल सके इसके लिए राज्य में सिंचाई विकास प्राधिकरण का गठन किया जाएगा. सीएम बघेल ने सिंचाई विकास प्राधिकरण के गठन के लिए आदेश भी दिए हैं.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि 'राज्य में सिंचाई विकास प्राधिकरण और वास्तविक सिंचाई क्षमता के विस्तार के लिए नई कार्य योजना बनाई जाएगी, ताकि प्रदेश के किसानों को उसका अधिक से अधिक लाभ मिल सके'.