छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आरंग में सड़क निर्माण में अनियमितता, सड़क निर्माण का काम अधूरा - गौरव पथ

रायपुर जिले के आरंग में सड़क निर्माण में अनियमितता का मामला सामने आया है. यहां सड़क निर्माण में भारी अनियमितता पाई गई है. सड़कों का काम अधूरा है. जो किसी हादसे को बुलावा दे रहा है.

Irregularity in road construction in Arang
सड़क निर्माण में गड़बड़ी

By

Published : Jan 3, 2020, 7:54 PM IST

Updated : Jan 3, 2020, 9:18 PM IST

रायपुर/आरंग:आरंग में नगरपालिका की ओर से रेलवे स्टेशन रोड में गौरव पथ का निर्माण कराया जा रहा है. जिसमें भारी अनियमितता देखने को मिल रही है. इसके साथ ही काम में लापरवाही भी देखी जा रही है. ठेकेदार ने निर्माण कार्य के दौरान लगाए जाने वाला बोर्ड भी नहीं लगाया है. जिसमे नगर के निर्माण कार्य संबंधित लागत राशि सहित निर्माण कार्य पूरी होने की तारीख लिखी होती है.

हादसे को बुलावा दे रहे गड्ढे
अभी सड़कों का निर्माण चल ही रहा है. लेकिन सड़क पर अभी से गड्ढे देखने को मिल रहे हैं. जो दुर्घटना को बुलावा दे रहे हैं. सड़कों पर बने इन गड्ढों की वजह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. इस संबंध में आरंग नगरपालिका के CMO सौरभ शर्मा ने बताया कि आचार संहिता की वजह से काम में थोड़ी रुकावट आई है. साथ ही CMO ने बताया कि सड़क निर्माण की लागत 1 करोड़ 99 लाख रुपए है.

सड़क निर्माण में गड़बड़ी

बता दें कि आरंग प्रदेश के नगरीय निकाय मंत्री शिवकुमार डहरिया का विधानसभा क्षेत्र है. शिव डहरिया यहीं से विधायक हैं. मंत्री का क्षेत्र होने के बावजूद जिम्मेंदार निर्माण कार्य की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

Last Updated : Jan 3, 2020, 9:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details