छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: स्कूल भवन निर्माण में अनियमितता का आरोप

लोक निर्माण विभाग द्वारा 66 लाख रुपये की लागत से स्कूल निर्माण का काम शुरू किया गया है, जिसे 31 नवंबर तक पूरा किया जाना है, लेकिन अब तक भवन निर्माण का काम आधा भी नहीं हो पाया है.

स्कूल भवन निर्माण में अनियमितता

By

Published : Nov 21, 2019, 11:30 PM IST

Updated : Nov 22, 2019, 10:45 AM IST

रायपुर: अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के आलेखुटा गांव में भवन निर्माण में अनियमितता का आरोप लग रहा है. लोक निर्माण विभाग द्वारा 66 लाख रुपये की लागत से स्कूल निर्माण का काम शुरू किया गया था, जिसे 31 नवंबर तक पूरा किया जाना है, लेकिन हाई स्कूल निर्माण का काम बहुत ही धीमी गति से किया जा रहा है.

वीडियो.

इस मामले में जब लोक निर्माण विभाग के एसडीओ आरएस चौरसिया से बात करनी चाही तो उन्होंने मामले में जांच करने की बजाय उलटे ठेकेदार की पैरवी करने शरू कर दी. निर्माण क्राय को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि आला अधिकारी इस काम में कितना ध्यान दे रहे हैं.

Last Updated : Nov 22, 2019, 10:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details