रायपुर: रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज के लिए रायपुर पहुंचे क्रिकेट खिलाड़ी ने प्री मैच इंटरव्यू में कहा कि छत्तीसगढ़ क्रिकेट को अच्छे कोच की जरूरत है. पठान ने कहा कि किसी भी नए कोच को कम से कम 2 साल का वक्त देना होगा.
आज इंडिया लीजेंड्स का इंग्लैंड लीजेंड्स के साथ मैच होना है. मैच शाम 7 बजे होगा. उससे पहले प्री मैच इंटरव्यू में पठान ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बहुत अच्छी फैसिलिटी है. लेकिन अगर किसी भी खिलाड़ी को आगे बढ़ना है तो फैसिलिटी के बाद यह देखना चाहिए कि स्ट्रक्चर कैसा है. पठान ने बताया कि वे भी काफी साल कोच रहे हैं. ऐसे में उनकी कोशिश रहती है कि सीनियर खिलाड़ियों के साथ-साथ जूनियर खिलाड़ियों को भी बहुत ज्यादा सपोर्ट करें.
छत्तीसगढ़ क्रिकेट को अच्छे कोच की जरूरत
इंटरव्यू में पठान ने बताया कि जब वे 2 साल जम्मू कश्मीर में कोच थे तो वहां के क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें पूरी अथॉरिटी दी थी. जिसकी बदौलत उनके चुने बच्चों ने IPL भी खेला है. छत्तीसगढ़ क्रिकेट को भी अच्छे कोच लाने चाहिए. चाहे वो बाहर से लाए या लोकल कोच को हायर करें. इसके साथ ही उन्हें 2 साल का समय भी देना होगा. अगर कोच को समय नहीं देंगे तो कंट्यूनिटी नहीं रहेगी. कोचिंग में दिक्कत आएगी.
रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट टूर्नामेंट: आज इंडिया लीजेंड्स और इंग्लैंड लीजेंड्स के बीच होगा मुकाबला
'प्रैक्टिस मैच के लिए खिलाड़ियों को बाहर भेजे'
प्रदेश के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए बच्चों को एक्सपोजर टूर दे सकते हैं. प्रैक्टिस मैच के लिए खिलाड़ियों को बाहर भेजा जा सकता है. कई टूर्नामेंट बंग्लूरू, पुणे, मुंबई में होते है. वहां प्रदेश के नए उभरते हुए खिलाड़ियों को भेजा जा सकता है. दूसरे टीमों के साथ जब बच्चे खेलेंगे तो उनकी भी खेलने की तैयारी होगी और छत्तीसगढ़ का क्रिकेट आगे जाएगा. पठान ने कहा कि छत्तीसगढ़ का क्रिकेट और खिलाड़ी आगे जाए यह मेरी दुआ है.
'यूसुफ पठान में बहुत सी अपॉर्चुनिटी'
पठान ने कहा कि किसी भी कोच को कम से कम तीन से चार सीरीज दी जाती है. ताकि वह परफॉर्मेंस दिखा सके. लेकिन छत्तीसगढ़ में ऐसा देखने को नहीं मिला. यूसुफ पठान को यहां लेकर आए, कहा कि ज्यादा पैसा दिया जाएगा. 2 साल का कॉन्ट्रैक्ट दिया जाएगा. लेकिन मुश्ताक अली ट्रॉफी होने के बाद प्रदेश के खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस को खराब बता दिया गया. कोई भी एक टूर्नामेंट में कैसे खिलाड़ियों को निखार पाएगा. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने अभी तक कुछ अजूबा नहीं किया है. यहां अभी डेवलपमेंट होना बाकी है.