रायपुर: छ्त्तीसगढ़ में पुलिस विभाग में फिर तबादला हुआ है. तीन जिलों के एसपी समेत 6 आईपीएस अफसरों का तबादला हुआ है. गृह विभाग की ओर जारी आदेश में गरियाबंद, बेमेतरा और जीपीएम के एसपी बदले गए हैं. माना बटालियन में पदस्थ 2009 बैच के आईपीएस अमित तुकाराम कामले को गरियाबंद जिले का नया एसपी बनाया है. वही 2015 बैच के आईपीएस उदय किरण को जीपीएम का नया पुलिस अधीक्षक बनाया है, जबकि बेमेतरा के एसपी धर्मेंद्र सिंह छवई को एसपी (रेल) रायपुर बनाया गया है. उनकी जगह में जीपीएम के एसपी आइके एलेसेला को कमान सौंपी गई है.
एसपी सहित कई आईपीएस अफसरों का तबादला, देखिए सूची
छ्त्तीसगढ़ में पुलिस विभाग में फिर तबादला हुआ है. तीन जिलों के एसपी समेत 6 आईपीएस अफसरों का तबादला हुआ है.
यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में कलेक्टर सहित 13 आईएएस का तबादला, देखिए सूची
इन अफसरों का भी हुआ तबादला:छत्तीसगढ़ कृषि विभाग के अवर सचिव मनोज श्रीवास्तव ने तबादला आदेश जारी किया है. इस आदेश में पुलिस अधीक्षक रेल के साथ अतिरिक्त प्रभार उप पुलिस महानिरीक्षक अजाक की जिम्मेदारी संभाल रही मिलना कुर्रे को पुलिस अधीक्षक रेल के पद से मुक्त किया है. उन्हें मिला हुआ अतिरिक्त प्रभार यथावत रहेगा. सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय में पदस्थ आईपीएस सूरज सिंह परिहार को माना बटालियन की कमान सौंपी गई है. वही गरियाबंद के एसपी रहे राज्य पुलिस सेवा के अफसर झाड़ूराम ठाकुर को भिलाई बटालियन की जिम्मेदारी मिली है.
दुर्ग एएसपी का ट्रांसफर निरस्त :गृह विभाग ने हाल ही में राज्य पुलिस सेवा के अफसरों का थोक में तबादला किया था. इसमें दुर्ग एएसपी संजय ध्रुव समेत 11 एएसपी स्तर के अफसर शामिल थे, लेकिन गृह विभाग की ओर से जारी एक आदेश में एएसपी संजय ध्रुव का तबादला निरस्त कर दिया. अब वे दुर्ग शहर के एएसपी बने रहेंगे. इससे पहले उनका तबादला रायगढ़ कर दिया गया था. अब उनकी जगह संजय महादेवा को रायगढ़ भेजा गया है. वही प्रेमलाल साहू उप पुलिस अधीक्षक (अजाक) दुर्ग को अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पिथौरा बनाया गया है. उनकी जगह पर विनोद मिंज अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पिथौरा को भेजा गया है.