रायपुर: प्रदेश में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है, जिसमें 30 विभाग में तबादले की प्रक्रिया की गई है. PHQ में पदस्थ नेहा चंपावत को गृह विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है. इसके साथ ही नेहा चंपावत छत्तीसगढ़ की पहली महिला गृह सचिव होंगी. राज्य सरकार ने ADG जीपी सिंह को वापस पुलिस मुख्यालय भेज दिया है. फिलहाल जीपी सिंह को कोई विभाग नहीं दिया गया है. इधर रायपुर SSP आरिफ शेख को EOW/ACB का एडिश्नल चार्ज दिया गया है. इसके साथ ही वह राजधानी रायपुर के पुलिस कप्तान के साथ-साथ EOW/ACB का भी जिम्मा संभालेंगे.
आरिफ शेख को EOW/ACB का एडिश्नल चार्ज आईपीएस प्रदीप गुप्ता को पुलिस मुख्यालय के पुलिस महानिरीक्षक के पद से हटाकर उन्हें लोक अभियोजन के संचालक पद पर पदस्थ किया गया है. वहीं राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
पहली महिला गृह सचिव बनीं नेहा चंपावत बदले प्रभार
अभी छत्तीसगढ़ में आईपीएस अरूणदेव गौतम गृह सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, उनके साथ-साथ नेहा चंपावत भी गृह विभाग में जिम्मेदारी संभालेंगी. बता दें कि अभी अरुण देव गौतम के पास दो बड़े विभागों की जिम्मेदारी है, ऐसे में उनका बोझ हल्का करने के लिए नेहा चंपावत को ये जिम्मेदारी दी जा रही है. नेहा चंपावत 2004 बैच की आईपीएस अफसर हैं. नेहा महासमुंद की एसपी रही हैं, वहीं सरगुजा रेंज की डीआईजी का जिम्मा भी वो संभाल चुकीं हैं. अगस्त 2018 में नेहा को सरगुजा से वापस पीएचक्यू बुलाया गया था.
पढ़ें- छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 50 से अधिक IAS अफसरों के तबादले
बीते दिनों प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई, जिसमें कई जिला कलेक्टरों के प्रभार बदले गए और कई अधिकारी का ट्रांसफर किया गया. 50 से ज्यादा IAS अफसरों का तबादला किया गया. वहीं मंत्रालय और संचालनालय में पदस्थ IAS अफसरों की जिम्मेदारियों में भी बदलाव किया गया है. अलग-अलग जिले के नए कलेक्टरों ने पदभार भी ग्रहण कर लिया है और अपना दायित्व निभाने में लग चुके हैं.