छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में आईपीएस अधिकारियों के तबादले - AIG R N Das

छत्तीसगढ़ में आईपीएस अधिकारियों के तबादले (IPS officers transferred in Chhattisgarh) किए गए हैं.

रायपुर पुलिस मुख्यालय
रायपुर पुलिस मुख्यालय

By

Published : Nov 16, 2021, 8:08 PM IST

Updated : Nov 16, 2021, 10:10 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में आईपीएस अधिकारियों के तबादले (IPS officers transferred in Chhattisgarh) किए गए हैं. आर के विज (RK Vij) को लोक अभियोजन और एफएसएल का डायरेक्टर बनाया गया है. ADG प्रदीप गुप्ता (ADG Pradeep Gupta) को नया एडीजी एफ एंड पी बनाया गया है. डीआईजी संजीव शुक्ला (DIG Sanjeev Shukla) को डीआईजी सीआईडी और स्टेट नोडल ऑफिसर चिटफंड बनाया गया है. एआईजी आर एन दास (AIG R N Das) को एआईजी एएनओ का प्रभार दिया गया है. डीआईजी विनीत खन्ना (DIG Vineet Khanna) को डीआईजी प्रशासन का प्रभार दिया गया है. गृह विभाग ने यह आदेश जारी किया है

नए डीजीपी ने तैयार की नई टीम

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर पुलिस विभाग में बड़ी फेरबदल देखने को मिल रही है. नए डीजीपी अशोक जुनेजा अपनी टीम खड़ी करते दिखाई दे रहे हैं. गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक भारतीय पुलिस सेवा के 5 सीनियर अफसरों का तबादला किया गया है. जिसमें स्पेशल डीजी आरके विज को संचालक लोक अभियोजन और संचालक फॉरेंसिक बनाया गया है. गृह विभाग से तबादला आदेश जारी होने के बाद ट्विटर पर एक्टिव रहने वाले सीनियर आईपीएस अफसर आरके विज ने ट्वीट किया है. विज ने लिखा है... कुछ कही, कुछ अनकही, कुछ ख़्वाहिशें मेरी..जिंदगी भर अधूरी रही.

इन्हे मिली नई जिम्मेदारी

वहीं प्रदीप गुप्ता को एडीजी वित्त योजना, प्रबंधन एवं तकनीकी, ट्रैफिक की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं संजीव शुक्ला को उप संचालक पुलिस अकादमी से उप पुलिस महानिरीक्षक सीआईडी और नोडल अफसर चिटफंड बनाया गया है. संजीव शुक्ला की पुलिस मुख्यालय में वापसी हो गई है. आरएन दास को सहायक पुलिस महानिरीक्षक भर्ती और चयन से उप पुलिस महानिरीक्षक विशेष आम सूचना और एंटी नक्सल ऑपरेशन बनाया गया है. जबकि विनीत खन्ना को उप पुलिस महानिरीक्षक नगर सेना और नागरिक सुरक्षा से उप पुलिस महानिरीक्षक प्रशासन बनाया गया है.

Last Updated : Nov 16, 2021, 10:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details