रायपुर: छत्तीसगढ़ में दो आईएएस ऑफिसर (IAS) कोरोना से जंग जितने के बाद फिर से संक्रमित हो गए हैं. वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी (IPS) और छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय में स्पेशल डीजीपी राजेंद्र कुमार विज कोरोना संक्रमित हो गए थे. जिसके बाद उन्होंने अपना इलाज कराया और सभी उपाय किए जो मानक प्रक्रिया का हिस्सा है. लेकिन इतने परहेज के बाद भी वे एक बार फिर से कोरोना संक्रमित हो गए हैं.
IPS विज ने ट्विटर पर लिखा है कि , 'कोई बताएगा मुझे दोबारा कोविड क्यों हुआ. मैंने तो कोई लापरवाही भी नहीं बरती. तीसरा दिन है और 99-100 डिग्री तापमान भी. अकेला पड़ा हूं बेचारा. जल्दी ठीक करो सब मिलकर भाई.'
सभी को वैक्सीन का इंतजार
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से पूरी दुनिया परेशान है. पूरे विश्व में अब तक तीन करोड़ 59 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं. जबकि साढ़े दस लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस वायरस के प्रकोप से बचने के लिए वैक्सीन बनाई जा रही है, जिसका इंतजार पूरी दुनिया को है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली के एम्स में इलाज जारी
प्रदेश में 27 हजार से ज्यादा एक्टिव केस
छत्तीसगढ़ में अब तक करीब 1 लाख 28 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हो चुकी है. इनमें से 57 हजार से ज्यादा मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 27 हजार के पार पहुंच चुकी है. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 1 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत भी हो चुकी है.