रायपुर: नारायणपुर जिले के कडेनार कैम्प में ITBP के जवानों के बीच हुए आपसी गोलीबारी में 6 जवानों की मौत हो गई है. वहीं दो जवान घायल है.
नक्सल DIG देवनाथ ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि घायल जवानों की हालात ठीक है. वहीं गोलीबारी की घटना को लेकर कहा कि इसकी जांच होगी, फिलहाल वरिष्ठ अधिकारियों की टीम मौके पर जांच के लिए भेजी गई है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि घटना की असली वजह क्या है.
उन्होंने बताया कि जहां घटना हुई है वह क्षेत्र काफी अंदर है. उन्होंने यह भी बताया कि वहां पर कनेक्टिविटी की परेशानी है. जिसके कारण वे ज्यादा अच्छे से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं.