रायपुर: नारायणपुर के कडेनार कैंप में ITBP के जवानों के बीच विवाद का मामला सामने आया है. जिसमें एक जवान ने अपने ही साथियों पर हमला कर दिया है. जिसमें आरोपी जवान समेत 5 जवानों की मौत और दो जवान घायल हुए हैं. घायलों को रायपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इधर, DIG पी सुंदरराज ने इस घटना के बारे में कहा कि जवान ने किस मानसिक स्थिति में यह कदम उठाया है, यह जांच के बाद ही पता चलेगा.