रायपुर: एडसमेटा कांड (adsmeta scandal) की न्यायिक जांच पूरी हो गई है. एड़समेटा मामले (adsmeta case) की जांच रिपोर्ट सरकार को सौंप दी गई है. इस रिपोर्ट के सरकारको मिलने की पुष्टि खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने की. हालांकि उन्होंने गोपनीयता के चलते इस रिपोर्ट में दर्ज बातों का उल्लेख नहीं किया है.
सरकार को सौंपी गई एड़समेटा मामले की जांच रिपोर्ट
एड़समेटा कांड की जांच रिपोर्ट जस्टिस व्हीके अग्रवाल की अध्यक्षता में गठित विशेष न्यायिक जांच आयोग (special judicial inquiry commission) ने डेढ़ माह पूर्व 26 जुलाई को राज्य सरकार को सौंप दी थी. इस पर राज्य कैबिनेट की बैठक में चर्चा के बाद विधानसभा के आगामी शीतकालीन सत्र में सदन के सामने रखने का निर्णय लिया गया है.
विधानसभा में पुटअप करने के बाद सार्वजनिक की जाएगी जांच रिपोर्ट: भूपेश बघेल
इस रिपोर्ट के मिलने की पुष्टि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धमतरी रवाना होने से पहले की. सीएम भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने कहा कि इस मामले की रिपोर्ट सरकार को मिल गई है, जिसे विधानसभा में पुटअप किया जाएगा. उसके बाद ही रिपोर्ट के तथ्यों को सार्वजनिक किया जाएगा. गोपनीयता के कारण इस मामले में बघेल ने अभी कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया.
18 मई 2013 को एड़समेटा में ग्रामीणों पर हमला करने का है आरोप
झीरम घाटी नक्सली हमले (jhiram valley naxalite attack) के 8 दिन पहले सत्र 18 मई 2013 की रात बीजापुर जिले के गंगापुर थाना से 14 किलोमीटर एड़समेटा में बीज पंडुम (त्यौहार) मनाने के लिए एकत्र ग्रामीणों पर सुरक्षाबलों पर हमला करने का आरोप है. इस घटना में 8 लोग मारे गए थे. मरने वालों में तीन नाबालिग बच्चों सहित कुछ महिलाएं भी थी.
हाइकोर्ट समेत छत्तीसगढ़ के सभी जिला और अधीनस्थ कोर्ट में नेशनल लोक अदालत आज