रायपुर:आरंग नगर में संचालित 5 राशन दुकानों में बीते मंगलवार को आरंग एसडीएम विनायक शर्मा के निर्देश पर जांच और छापेमारी की गई, जिसमें राशन दुकानों में गड़बड़ी और लापरवाही सामने आई है.
जांच की निष्पक्षता पर सवाल
रायपुर:आरंग नगर में संचालित 5 राशन दुकानों में बीते मंगलवार को आरंग एसडीएम विनायक शर्मा के निर्देश पर जांच और छापेमारी की गई, जिसमें राशन दुकानों में गड़बड़ी और लापरवाही सामने आई है.
जांच की निष्पक्षता पर सवाल
आरंग एसडीएम ने राशन दुकानों में जांच के लिए टीम का गठन किया था,जिसमें नायब तहसीलदार मीना साहू और खाद्य निरीक्षक अनिल वर्मा ने राशन दुकानों की जांच की थी. लेकिन जांच के 3 दिन बाद भी जांच रिपोर्ट आरंग एसडीएम को नहीं मिला है. इससे जांच की निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे है.
आकड़ो में की गई हेराफेरी
वहीं वार्ड नंबर 2 में स्थित राशन दुकान में राशन संबंधित आकड़ों में भी हेराफेरी करने की आशंका है. क्योंकि रजिस्टर में आकड़ों को सफेद रंग से मिटाकर सुधार किया गया है. जांच में खाद्य निरीक्षक अनिल वर्मा की भूमिका भी सवालों के घेरे में है. क्योंकि जांच और छापेमारी करने के दौरान खाद्य निरीक्षक अनिल वर्मा वीडियो बना रहे थे. वहीं जांच के दौरान सवाल पूछे जाने पर खाद्य निरीक्षक ने मीडियाकर्मियों से बदसलूकी की थी. खाद्य निरीक्षक ने कुछ राशन दुकानों में एक से दो घंटे तक ही जांच किया. जबकि कुछ चुनिंदा दुकानों में सिर्फ आधे घंटे तक जांच करके वापस लौट गए. जिसके कारण उनकी कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे है.