रायपुर:Aam Aadmi Partyछत्तीसगढ़ में 2023 विधानसभा चुनाव नजदीक है. चुनाव नजदीक आते ही आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने छत्तीसगढ़ अपने प्रदेश अध्यक्ष को छोड़कर सभी संगठन को भंग कर दिया था. पार्टी द्वारा सभी संगठनों को भंग किए लगभग 2 माह से अधिक हो चुके हैं. लेकिन अभी तक छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी के नए संगठन को गठित किया गया है. नया संगठन बनाने में हो रही देरी के चलते कार्यकर्ताओं में मायूसी भी देखी जा रही है. दबे स्वर में पार्टी के कार्यकर्ता जल्द ही नए संगठन को बनाने की बात भी कह रहे है. ईटीवी भारत ने आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी से खास बातचीत की.Status of Aam Aadmi Party in Chhattisgarh
सवाल- छत्तीसगढ़ आप के संगठन को भंग किए दो महीने से अधिक समय बीत गए हैं , क्या वजह है कि अब तक नए संगठन का निर्माण नही हो पाया?
जवाब- आम आदमी पार्टी गुजरात विधानसभा चुनाव और दिल्ली MCD चुनाव में व्यस्त थी, पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व और कार्यकर्ता भी इस चुनाव में लगे हुए थे. चुनाव के बाद अब छत्तीसगढ़ पर फोकस किया जाएगा. केंद्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन में जल्द ही छत्तीसगढ़ में संगठन के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी .
सवाल-नया संगठन बनाने का पैमाना क्या होगा ?
जवाब-जल्दी संगठन का निर्माण किया जाएगा इसके लिए कार्यकर्ताओं की योग्यता के अनुरूप उन्हें जिम्मेदारी दी जाएगी, और यह सारी जिम्मेदारी शीर्ष नेतृत्व के द्वारा तय की जाएगी.
सवाल- संगठन का निर्माण नहीं होने से कार्यकर्ताओं में मायूसी है इसे लेकर आपको क्या कहना है?
जवाब- कार्यकर्ताओं में किसी भी तरह की मायूसी नहीं है. कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं और अपने क्षेत्रों में लगातार नए लोगों को जोड़ने का काम कर रहे हैं, लगातार हमारी सदस्यता बढ़ती ही जा रही हैं.
सवाल-कई बड़े चेहरे आपकी पार्टी से जुड़े हैं जिनमें कुछ राजनेता भी शामिल है क्या उन्हें भी संगठन के महत्वपूर्ण पदों पर जिम्मेदारी मिलेगी?
जवाब-जितने भी नए चेहरे पार्टी से जुड़े हैं सभी के नाम पर विचार किया जाएगा जो योग्य होंगे और काबिल होंगे और जो जिम्मेदारी संभालने के काबिल होंगे ऐसे अच्छे लोगों को जिम्मेदारी दी जाएगी, पार्टी हर नाम पर विचार करेगी उसके बाद संगठन का निर्माण किया जाएगा , इसके साथ ही योग्यता के आधार पर प्रदेश स्तर से लेकर जिला और विधानसभा स्तर पर जिम्मेदारी दी जाएगी..
सवाल-छत्तीसगढ़ में कब तक संगठन का निर्माण हो पाएगा कोई तारीख निश्चित की गई है ?
जवाब-निश्चित तारीख के बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता लेकिन शीर्ष नेतृत्व से बहुत जल्द निर्देश आएंगे, लगातार हम केंद्रीय नेतृत्व के संपर्क में हैं, गुजरात चुनाव के परिणाम के बाद केंद्रीय नेतृत्व छत्तीसगढ़ पर फोकस करेगा.
AAP की छत्तीसगढ़ इकाई दो महीने से भंग, कैसे लड़ेंगे मिशन 2023 की जंग - आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी
Aam Aadmi Party आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने छत्तीसगढ़ में अपने पूरे संगठन को भंग कर दिया था. पार्टी ने केवल अपने प्रदेश अध्यक्ष को बरकरार रखा था. अब छत्तीसगढ़ में 2023 विधानसभा चुनाव नजदीक है. तो पार्टी में संगठन गठित करने की मांग तेज हो रही है. इस संबंध में आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने क्या कहा. आइए जानते हैं
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी
सवाल-2023 विधानसभा चुनाव बेहद नजदीक है आम आदमी पार्टी किस तरह से चुनाव लड़ेगी?
जवाब-2023 विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है, इसमें हमारे केंद्रीय नेतृत्व का भी मार्गदर्शन रहेगा, बूथ स्तर से मोहल्ले लेवल पर हमारा संगठन तैयार हो रहा है. हम संगठन की बदौलत चुनाव लड़ेंगे और छत्तीसगढ़ के लोगों की जो जरूरतें हैं उन सभी को मुद्दा बनाकर आने वाला विधानसभा चुनाव हम लड़ेंगे.