छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शतरंज के खेल की पक्की खिलाड़ी है 7 साल की हितांशी, देखिए खास बातचीत

रायपुर में आशीष शर्मा स्मृति राज्य स्तरीय चैस टूनामेंट का आयोजन किया गया है. प्रतियोगिता में 7 साल की हितांशी ने भी हिस्सा लिया है. ETV भारत ने हितांशी से खास बातचीत की.

By

Published : Feb 5, 2020, 10:20 PM IST

interview of chess player Haitanshi in raipur
हितांशी, चेस प्लेयर

रायपुर : राजधारी रायपुर के ब्राह्मण पारा में मितान और ग्रीन आर्मी के तत्वाधान में आशीष शर्मा स्मृति राज्य स्तरीय चेस टूनामेंट का आयोजन किया गया है. प्रतियोगिता में राज्य से आए खिलाड़ी शानदार खेल प्रदर्शन कर रहे हैं. इस टूर्नामेंट की खासियत यह है कि, 'यहां 6 साल के लड़के, लड़कियों से लेकर 68 साल के बुजुर्ग ने हिस्सा लिया.

चेस प्लेयर हितांशी से खास बातचीत

टूर्नामेंट में हिस्सा लेने आई 7 साल की हितांशी से ETV भारत ने खास बातचीत की. हितांशी मुदलियार ने बताया कि 'वो पिछले 8 महीने से चेस खेल रही है. जिसकी प्रेरणा उन्हें अपने पापा से मिली है और उन्हें यह खेल काफी पसंद है'.

हैतांशी ने आगे बताया कि 'वह अभी फर्स्ट क्लास में पढ़ाई करती हैं और वह आगे शतरंज में ही अपना करियर बनाना चाहती हैं'.

8 फरवरी को टूर्नामेंट का समापन

प्रतियोगिता 2 फरवरी से 8 फरवरी तक आयोजित की जाएगी. अभी टूर्नामेंट का चौथा चरण चल रहा है, जिसमें भिलाई और रायपुर के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details