रायपुर : राजधारी रायपुर के ब्राह्मण पारा में मितान और ग्रीन आर्मी के तत्वाधान में आशीष शर्मा स्मृति राज्य स्तरीय चेस टूनामेंट का आयोजन किया गया है. प्रतियोगिता में राज्य से आए खिलाड़ी शानदार खेल प्रदर्शन कर रहे हैं. इस टूर्नामेंट की खासियत यह है कि, 'यहां 6 साल के लड़के, लड़कियों से लेकर 68 साल के बुजुर्ग ने हिस्सा लिया.
टूर्नामेंट में हिस्सा लेने आई 7 साल की हितांशी से ETV भारत ने खास बातचीत की. हितांशी मुदलियार ने बताया कि 'वो पिछले 8 महीने से चेस खेल रही है. जिसकी प्रेरणा उन्हें अपने पापा से मिली है और उन्हें यह खेल काफी पसंद है'.