छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अमरजीत ने रमन सरकार की गिनाई कमियां, भूपेश सरकार की तारीफ की

अमरजीत भगत ने ETV भारत से की गई खास बातचीत में रमन सरकार की कमियां गिनाई और भूपेश सरकार की जमकर तारीफ की.

अमरजीत भगत, संस्कृति एवं खाद्य मंत्री

By

Published : Sep 27, 2019, 5:42 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 1:36 AM IST

रायपुर: संस्कृति एवं खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने ETV भारत से की खास बातचीत में छत्तीसगढ़ी कलाकरों का जिक्र करते हुए कहा कि रमन सरकार ने कई कार्यक्रमों के लिए सलमान और करीना को बुलाकर एडवांस में करोड़ों रुपए दिए थे. वहीं स्थानीय कलाकारों को उनके मेहनताना तक का भुगतान नहीं किया गया था. उन लोगों को भूपेश सरकार उनका मेहताना भी दे रही है और आगामी राज्योत्सव में मौके भी देगी. भूपेश सरकार की जमकर प्रशंसा की.

अमरजीत ने रमन सरकार की गिनाई कमियां

भगत ने बातचीत में कहा कि उनकी सरकार की ओर से अब प्रदेश के कलाकारों के विकास के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं. प्रदेश में होने वाले सभी सांस्कृतिक और पारंपरिक कार्यक्रमों में कलाकारों को अवसर प्रदान किया जा रहा है. इतना ही नहीं उन्होंने पिछली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछली रमन सरकार ने सालों से जिन स्थानीय कलाकारों का भुगतान नहीं किया था, उन कलाकारों का भुगतान भी कांग्रेस सरकार कर रही है.

पढ़ें : दंतेवाड़ा उपचुनाव Results LIVE: देवती की जीत लगभग तय, करीब 10 हजार वोटों से आगे

'कलाकारों को मजदूर समझती थी बीजेपी'
उन्होंने रमन सरकार की आलोचना करते हुए कहा पिछली सरकार यहां के कलाकारों को मजदूर समझती थी और उनसे मजदूरों की तरह काम लिया जाता था, लेकिन जब से कांग्रेस सरकार आई है तब से लगातार स्थानीय कलाकारों को महत्व देते हुए हर कार्यक्रम में उन्हें अपनी कला का प्रदर्शन करने का अवसर दिया जा रहा है.

'बीजेपी के कारण बढ़ी कुपोषित बच्चों की संख्या'
प्रदेश में व्याप्त कुपोषण की समस्या को लेकर भगत ने कहा कि पिछली सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया था. इस कारण कुपोषित बच्चों की संख्या लगातार बढ़ी है. साथ ही एनीमिया से पीड़ित महिलाओं पर भी पूर्व सरकार ने ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कांग्रेस सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने सभी के भोजन की व्यवस्था की है. प्रदेश में कोई भूखा न सोए, इसके लिए पहल की गई है. खून की कमी से पीड़ित महिलाओं को पहली बार भोजन मुहैया कराया जा रहा है. वहीं लगातार सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों से जल्दी ही प्रदेश से कुपोषण और एनीमिया की बीमारी से लोगों को जल्द निजात मिल सकेगा.

'भूपेश बघेल लोगों के दिलों तक पहुंचे'
इसके अलावा अमरजीत भगत ने दंतेवाड़ा में मिली जीत पर कहा कि सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए बड़े स्तर पर काम किया है. यहां पर स्थानीय तीज त्योहारों को महत्व दिया गया है और यही वजह है कि भूपेश लोगों के दिलों तक पहुंचे हैं. इस कारण और कांग्रेस को जीत मिली है.

Last Updated : Sep 28, 2019, 1:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details