रायपुर: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का खाता नहीं खुलने पर जनता कांग्रेस जोगी के सुप्रीमो अजीत जोगी ने भूपेश सरकार पर तंज कसा है. अजीत जोगी ने चुटकी लेते हुए कहा कि, 'मुख्यमंत्री भूपेश ने जहां-जहां चुनाव प्रचार किया था, वहां-वहां कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया'.
'जहां बघेल गए वहां कांग्रेस हारी, जहां अमित गए वहां AAP जीती' - अजीत जोगी ने आप के जीत पर बधाई दी
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल की है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी भी AAP के प्रचार के लिए गए थे. सीनियर जोगी ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि, 'जहां-जहां अमित गए वहां-वहां आप जीती'. जीत में अमित जोगी को बधाई देते हुए कहा कि अमित जहां गए वहां 'आप' जीत गई.
'तीनों जगह आम आदमी पार्टी विजयी'
बातचीत में उन्होंने अपने बेटे अमित जोगी की तारीफ करते हुए कहा कि, 'आप के प्रचार में अमित जोगी तीन जगहों पर गए और तीनों जगह आम आदमी पार्टी विजयी हुई है'. इससे यह सिद्ध हो गया है कि, 'राज्य में कुशल नेतृत्व को शामिल होना पड़ेगा'.
'राज्य में अच्छा काम करके दिखाना पड़ेगा'
उन्होंने कहा कि, 'जिसको जनता स्वीकार करें और उन्हें राज्य में अच्छा काम करके दिखाना पड़ेगा, जैसा काम आम आदमी पार्टी ने करके दिखाया है'. उन्होंने कहा कि, 'बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य में अपना संगठन मजबूत करना पड़ेगा. क्योंकि इन सभी चीजों में कांग्रेस विफल हो गई है'.