रायपुर:छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इसमें टॉप 10 में शाहनबाज अंसारी ने 10वां स्थान हासिल किया है. ETV भारत से खास बातचीत में शाहनबाज ने बताया कि, 'उन्हें अकाउंट सबसे ज्यादा कठिन लगता था, लेकिन अब वे सीए बनना चाहते हैं'.
CG 12th Board Result: टॉपर शाहनबाज को लगता था अकाउंट से डर, अब बनना चाहते हैं सीए - 12th result
शाहनबाज को अकाउंट सबसे ज्यादा कठिन लगता था, लेकिन अब वे सीए बनना चाहते हैं. उन्होंने लगातार मेहनत कर अपने डाउट्स क्लियर किए.
दरअसल, राजधानी रायपुर के प्रयास आवासीय विद्यायल में पढ़ने वाले छात्र शाहनबाज ने टॉप कर अभिभावक के साथ-साथ विद्यालय का भी नाम रोशन किया है. बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि, 'वे हर दिन छह घंटे की पढ़ाई करते थे और लागातार रिवीजन भी करते थे. इसी मेहनत का परिणाम उन्हें 12वीं के बोर्ड परीक्षा में मिला है'. टॉपर कहते हैं कि, 'यदि आप लगातार मेहनत करें, तो सफलता जरूर हासिल की जा सकती है'.
अंसारी बताते हैं कि, 'उन्हें अकाउंट सबसे ज्यादा कठिन लगता था, लेकिन उन्होंने लगातार मेहतन कर अपने डाउट्स क्लियर किए. अब वे आगे जाकर सीए बनना चाहते हैं'. परिणाम जानने के बाद उन्होंने अपने अभिभावक को जानकारी दी और वे रिज्लट सुनकर खुश हुए. प्रयास आवासीय विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी प्रणव बेनर्जी का कहा कि, 'यह हमारे लिए बहुत ही खुशी की बात है की हमारे यहां के बच्चे नाम रोशन कर रहे हैं'.