छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

NSUI राष्ट्रीय कार्यकारिणी के लिए आयोजित इंटरव्यू - NSUI कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल

NSUI राष्ट्रीय कार्यकारिणी में विस्तार के लिए राजधानी के राजीव भवन में NSUI कार्यकर्ताओं का इंटरव्यू लिया जा रहा है. इसमें NSUI के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारत कुमार के साथ तीन सदस्यीय दल कार्यकर्ताओं का चयन प्रक्रिया कर रही है.

Interview held for NSUI National Executive
NSUI कार्यकर्ताओं का इंटरव्यू

By

Published : Dec 3, 2019, 8:17 AM IST

Updated : Dec 3, 2019, 3:31 PM IST

रायपुर: NSUI के राष्ट्रीय कार्यकारिणी का विस्तार किया जाना है. इसे लेकर देश के विभिन्न राज्यों में कार्यकर्ताओं का इंटरव्यू लिया जा रहा है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की राजधानी में भी प्रदेश भर से कार्यकर्ताओं को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में आयोजित इंटरव्यू लेने NSUI का तीन सदस्यीय दल रायपुर पहुंचा हुआ है. जहां उन्होंने एक-एक कर NSUI के कार्यकर्ताओं से चर्चा की और उनका इंटरव्यू लिया.

NSUI कार्यकर्ताओं का इंटरव्यू

NSUI के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारत कुमार ने जानकारी दी है कि NSUI के कार्यकारिणी का विस्तार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 'पहले यह इंटरव्यू दिल्ली में हुआ करता था. जिस वजह से कई सक्रिय कार्यकर्ता शामिल नहीं हो पाते थे. यही वजह है कि अब प्रदेशों में जाकर NSUI कार्यकर्ताओं का इंटरव्यू लिया जा रहा है'.

NSUI कार्यकर्ताओं में उत्साह
वहीं 0प्रदेशभर से इंटरव्यू देने पहुंचे NSUI कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. NSUI प्रदेश उपाध्यक्ष भावेश शुक्ला ने बताया कि 'ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से और ऑफलाइन फॉर्म के माध्यम से नए कार्यकर्ताओं को चुनने का काम किया जा रहा है'.

पढ़े:रायपुर में मिली महिला और ढाई साल के मासूम की अधजली लाश

राष्ट्रीय कार्यकारिणी में होंगे चयनित
बात दें कि NSUI में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए छात्र ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं, जिसमें उनका बायोडाटा भी है. इस बायोडाटा के आधार पर कुछ लोगों को आज इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. इंटरव्यू के बाद चयनित कार्यकर्ताओं को NSUI राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह दी जाएगी.

Last Updated : Dec 3, 2019, 3:31 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details