छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में गांजा तस्करी की इनपुट पर इंटरस्टेट गैंगस्टर गिरफ्तार, हथियार भी बरामद - Action of DD Nagar Police Cyber ​​Cell

रायपुर में DRI और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में राजस्थान का गैंगस्टर साथियों के साथ गिरफ्तार हुआ है. आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं.

रायपुर में गांजा तस्करी की इनपुट पर इंटरस्टेट गैंगस्टर गिरफ्तार
रायपुर में गांजा तस्करी की इनपुट पर इंटरस्टेट गैंगस्टर गिरफ्तार

By

Published : Aug 29, 2022, 6:27 PM IST

रायपुर : डीआरआई और रायपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी कामयाबी मिली है. डीआरआई को बड़ी खेप में गांजा सप्लाई का इनपुट मिला (input of ganja smuggling in Raipur ) था. लेकिन डीआरआई और पुलिस ने जब दबिश दी तो अफसरों और जवानों के होश उड़ गए. क्योंकि जिस गाड़ी पर छापेमार कार्रवाई की गई. उसमें गांजा तो नहीं मिला, लेकिन बंदूकें और तलवारें मिल गई. इधर शहर में बंदूकें और तलवारें मिलने से हड़कंप मच गया है. क्योंकि अब राजधानी रायपुर में हथियार सप्लाई किए जाने की आशंका जाहिर की जा रही है.

रायपुर में गांजा तस्करी की इनपुट पर इंटरस्टेट गैंगस्टर गिरफ्तार
छापामारी में क्या मिला :पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक डीआरआई को इन बदमाशों के बारे में टिप मिली थी. राजस्थान पासिंग एक्सयूवी कार में कुछ बदमाश नशे का जखीरा लेकर रायपुर पहुंचे हैं. इसके बाद पुलिस के सहयोग से घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा गया. गाड़ी की जांच की गई तो तो उसमें दो देसी बंदूकें, 15 जिंदा कारतूस, दो तलवार, तीन खाली कारतूस मिले. इसके साथ ही पुलिस ने राजस्थान के 3 बदमाशों को भी दबोचा है.
राजस्थान का गैंगस्टर पकड़ा गया :डीआरआई की टीम ने लोकल डीडी नगर पुलिस साइबर सेल (Action of DD Nagar Police Cyber ​​Cell ) के लोगों के साथ मिलकर छापा मारा. इस छापामार कार्रवाई में राजस्थान के तीन बदमाश पकड़े गए (Interstate gangster arrested ) हैं. खास बात यह है कि इस छापेमारी में पोलाराम भी पकड़ा गया है. उनके साथ जेठ भारती और देवीलाल भी पकड़े गए हैं. बताया जा रहा है कि पोलाराम के खिलाफ राजस्थान में 38 केस दर्ज हैं. और वह राजस्थान का पुराना गैंगस्टर है. ऐसे में इस कार्रवाई को बड़ी सफलता मान रही है.
रायपुर में गांजा तस्करी की इनपुट पर इंटरस्टेट गैंगस्टर गिरफ्तार, हथियार भी बरामद
कैसे मिली थी जानकारी :वहीं इस मामले को लेकर रायपुर सिटी एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि ''डीआरआई को इनपुट मिला था कि राजस्थान पासिंग गाड़ी में गांजे की तस्करी की जा रही है. इसके बाद थाना डीडी नगर और साइबर सेल के माध्यम से छापेमारी कार्रवाई की गई. जिसमें आरोपियों के कब्जे से बंदूकें, तलवारें और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. सभी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details