रायपुर:राजधानी में नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है. आए दिन नशीली दवाइयों, गांजा और ब्राउन शुगर मिलने का खुलासा हो रहा है. शहर कीतेलीबांधा थाना पुलिस ने सोमवार को ब्राउन शुगर के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिसमें एक आरोपी उत्तर प्रदेश का निवासी है और दूसरा आरोपी रायपुर का रहने वाला है. पुलिस ने तेलीबांधा थाना अंतर्गत लाभांडी स्थित होटल कोर्टयार्ड मैरियट के पास से आरोपियों को ब्राउन शुगर के साथ रंगे हाथों पकड़ा. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 4 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया है. जिसकी कीमत लगभग 27 हजार रुपये बताई जा रही है. तेलीबांधा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 21- A नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
Brown Sugar: ब्राउन शुगर के साथ 1 इंटरस्टेट आरोपी सहित 2 आरोपी गिरफ्तार - होटल कोर्टयार्ड मैरियट
Raipur News रायपुर की तेलीबांधा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास ब्राउन शुगर भी मिला है. पुलिस ने ब्राउन शुगर जब्त कर लिया है. आगे की कार्रवाई जारी है. Raipur Crime News
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट और तेलीबांधा की संयुक्त पुलिस टीम ने लाभांडी स्थित होटल कोर्टयार्ड मैरियट की बाजू वाली गली में दोनों आरोपियों को ब्राउन शुगर के साथ रंगे हाथों पकड़ा है. दोनों आरोपी ब्राउन शुगर की बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे, लेकिन ग्राहक तलाशने के पहले ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा.- उमेंद्र टंडन, तेलीबांधा थाना प्रभारी
ब्राउन शुगर के साथ इंटरस्टेट आरोपी भी पकड़ाया: पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को अपना नाम दीपेश चंद्राकर और सूर्य प्रकाश शाही बताया है. आरोपी दीपेश चंद्राकर रायपुर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. दूसरा आरोपी सूर्य प्रकाश शाही जिला गोरखपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. वर्तमान में रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में रहता था..