रायपुर :अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देश सहित प्रदेश में भी कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिसमें सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.इन कार्यक्रमों में बीजेपी के पदाधिकारी और नेता भी शामिल हुए. रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित गुजराती स्कूल के ऑडिटोरियम में भी विश्व योग दिवस पर योग कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव सहित बीजेपी के कई नेता और पदाधिकारी शामिल हुए और योगा किया.
प्रदेश के कई हिस्सों में योग का कार्यक्रम : इसी तरह बालाजी विद्या मंदिर में भी योग कार्यक्रम आयोजन किया गया. जिसमें बीजेपी क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवल, संगठन महामंत्री पवन साय, प्रदेश मंत्री किशोर महानंद वरिष्ठ बीजेपी नेता सच्चिदानंद उपासने में शामिल हुए.आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
International Yoga Day : बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने किया योग, लोगों को स्वस्थ्य रहने का संदेश - bjp leaders in raipur
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर देश के कई हिस्सों में कार्यक्रम हुए. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी और असम से लेकर गुजरात तक हर कोई योग के रंग में डूबा नजर आया.रायपुर में भी योग के कार्यक्रम आयोजित किए गए.जिसमें बीजेपी के प्रदेश प्रभारी और नेता शामिल हुए. International Yoga Day
बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने किया योग
लोगों को स्वस्थ्य रहने का संदेश : योग स्वास्थ्य के लिए काफी महत्वपूर्ण है. यही वजह है कि अब धीरे-धीरे लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर सजग हो रहे हैं और योग के लिए भी समय निकाल रहे हैं.आज की जीवनशैली में फिजिकल एक्टिविटी बहुत कम हो गई है. ऐसे में योगा की मदद से हम स्वस्थ्य रह सकते हैं.योग कार्यक्रम में लोगों को योग के माध्यम से स्वस्थ्य रहने की बात बताई गई.