छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ट्रांसफॉर्मेटिव राइस ब्रीडिंग पर अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन - raipur latested news

रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान मनीला फिलिपींस के परिवर्ततनकारी चावल प्रजनन (ट्रांसफॉर्मेटिव राइस ब्रीडिंग) पर तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है.

अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन

By

Published : Oct 19, 2019, 10:20 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान मनीला फिलिपींस द्वारा तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. 19 से 21 अक्टूबर तक आयोजित कार्यशाला में परिवर्ततनकारी चावल प्रजनन (ट्रांफॉर्मेटिव राइस ब्रीडिंग) पर चर्चा हो रही है. कार्यशाला का शुभारंभ शनिवार को छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने किया है.

शुभारंभ समारोह में धरसींवा विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा, मुख्यमंत्री के कृषि सलाहकार प्रदीप शर्मा और इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एसके पाटील विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.

अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन


जलवायु परिवर्तन के खतरे का सामना करने और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चावल प्रजनन कार्यक्रम के आधुनिकिकरण के वैश्विक कार्यक्रम 'ट्रान्सफॉर्मेटिव राइस ब्रीडिंग' के तहत आयोजित इस अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला में केन्या, युगांडा, घाना, तंजानिया, मोजाम्बिक, बांग्लादेश और फिलिपींस के कृषि वैज्ञानिक शामिल हो रहे हैं. इस अवसर पर भारतीय डाक विभाग द्वारा ट्रांसफॉर्मेटिव राइस ब्रीडिंग पर जारी विशेष आवरण का विमोचन भी किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details