छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय पिकनिक दिवस 2022: इसलिए खास होता है पिकनिक - पिकनिक का अर्थ

अंतरराष्ट्रीय पिकनिक दिवस का लक्ष्य अपनों के करीब जाना है. भागदौड़ भरी जिन्दगी में हम सब अपनों से कहीं न कहीं दूर चले जाते हैं. ऐसे में हर साल 18 जून को अंतरराष्ट्रीय पिकनिक दिवस मनाया जाता (Importance of International Picnic Day) है.

International picnic day
अंतरराष्ट्रीय पिकनिक दिवस

By

Published : Jun 18, 2022, 4:18 PM IST

रायपुर:अंतरराष्ट्रीय पिकनिक दिवस (International Picnic Day) हर साल 18 जून को मनाया जाता है. अक्सर लोग अपनी नीरस दिनचर्या से छुट्टी ले कर अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए पिकनिक पर जाते हैं. पिकनिक न केवल कुछ गुणवत्तापूर्ण समय बिताने का एक बहुत अच्छा तरीका है बल्कि नए दावत स्थलों का पता लगाने का भी एक बहुत अच्छा तरीका है.

अंतरराष्ट्रीयपिकनिक दिवस का महत्व: आमतौर पर एक अनौपचारिक भोजन उत्सव के माध्यम से ये दिन चिह्नित किया जाता है, जो हमारे दिन-प्रतिदिन के व्यस्त जीवन से पलायन के रूप में कार्य करता है. यह दोस्तों और रिश्तेदारों को एक साथ लाता है. हाल के दिनों में पिकनिक अफेयर बहुत ही आम हो गया है. जब कोई पिकनिक पर जाता है तो खेलों और बाहरी एक्टिविटी की भी योजना बनाई जा सकती (Importance of International Picnic Day) है.

यह भी पढ़ें:Fathers day 2022 : जानिए कब है फादर्स डे, क्यों मनाया गया ये दिन ?

पिकनिक का अर्थ:पिकनिक शब्द फ्रांसीसी शब्द 'पिक-निक' से आया है, जिसका अर्थ है एक सामाजिक कार्यक्रम... जहां हर कोई अपना खाना शेयर करता है. हालांकि इसके इतिहास के बारे में किसी को नहीं. ऐसा माना जाता है कि फ्रांसीसी क्रांति के दौरान पिकनिक की शुरुआत एक प्रकार के अनौपचारिक बाहरी भोजन के रूप में हुई थी. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार वास्तव में सबसे बड़ा पिकनिक पुर्तगाल में हुआ था. उस कार्यक्रम में करीब 20,000 लोग शामिल हुए. पहले के जमाने में पिकनिक केवल तनाव को दूर भगाने और अच्छा खाना खाने का साधन नहीं था, बल्कि कभी-कभी पॉलिटिकल पार्टियां भी अपनी बैठक पिकनिक के रूप में करती थीं. 1989 में ऑस्ट्रिया और हंगरी की सीमा पर आयोजित किया गया पैन-यूरोपीय पिकनिक इसका सबसे बड़ा उदाहरण है.

अपनों के करीब लाता है पिकनिक: पिकनिक में जरिए हम प्रकृति से जुड़ते हैं और अपने करीबियों के साथ थोड़ा समय गुजार पाते हैं. इस दिन आप न केवल आराम कर सकते हैं बल्कि इससे आप अपने सोशल सर्कल को भी खूब बढ़ा सकते हैं. इसके अलावा पिकनिक डे हमें अपने रोजमर्रा के जीवन की हलचल से छुट्टी लेने का मौका देता है. पिकनिक के महत्व और वे हमें जो आनंद देते हैं, उसे समझने के लिए हर साल 18 जून को अंतरराष्ट्रीय पिकनिक दिवस मनाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details