रायपुर: संग्राहलय हर किसी देश और प्रदेश के लिए उनकी विरासत और इतिहास को सहेजने का जरिया होता है. इसके जरिए उस प्रदेश और देश की पहचान को समझा जाता है. यह हमारे अतीत के बारे में हमे बताती है. ऐतिहासिक तथ्यों से हमे रुबरु कराती है. प्रत्येक वर्ष दुनिया में संग्रहालयों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस (International Museum Day) का आयोजन किया जाता है.
अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस का क्या है महत्व ? - विक्टोरिया मेमोरियल हॉल
आज अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस है. हर साल 18 मई को अंतरराष्ट्रीय संग्राहलय दिवस मनाया जाता है. इस बार भी यह मनाया जा रहा है. जानिए इस दिवस के बारे में
अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस मनाने की शुरुआत कैसे हुई: हर साल 18 मई को अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस मनाया जाता है. साल 1977 से इस दिन को मनाने की शुरुआत हुई. इंटरनेशनल कॉउन्सिल ऑफ़ म्यूजियम की तरफ से हर साल पूरी दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस का आयोजन किया जाता है. इस दिवस को मनाने के साथ साथ हर देश में विशेष आयोजन किए जाते हैं. जिसमें दुनिया भर के संग्राहलय हिस्सा लेते हैं. संग्रहालय सांस्कृतिक आदान-प्रदान संस्कृतियों के संवर्धन और लोगों के बीच आपसी समझ को विकसित करने में अहम भूमिका निभाता है.
भारत में हो रहा खास आयोजन: आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में संस्कृति मंत्रालय, 16 मई से 20 मई 2022 तक अपने संग्रहालयों में एक सप्ताह तक चलने वाले उत्सव का आयोजन करेगा. इस उत्सव में राष्ट्रीय संग्रहालय नई दिल्ली, राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय नई दिल्ली मुंबई और बेंगलुरु, इलाहाबाद संग्रहालय, भारतीय संग्रहालय कोलकाता, विक्टोरिया मेमोरियल हॉल कोलकाता, सालार जंग संग्रहालय हैदराबाद और राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद में विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं. इस बार इस आयोजन में इन सभी संस्थानों की सहभागिता है. संस्कृति मंत्रालय ने पहले ही मंत्रालय के अंतर्गत देश भर के सभी संग्रहालयों में 16 मई से 20 मई, 2022 तक पूरे सप्ताह के दौरान आगंतुकों के लिए नि:शुल्क प्रवेश की घोषणा की है.