छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय कराटे प्लेयर हर्षा साहू ने कोरोना वायरस को लेकर जनता से की अपील - ETV भारत के सभी दर्शकों से अपील

अंतरराष्ट्रीय कराटे प्लेयर हर्षा साहू ने ETV भारत के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस और अफवाहों से बचने की अपील की है.

antarraashtreey karaate pleyar harsha saahoo ne korona vaayaras ko lekar janata se kee apeel 78/5000 International Karate player Harsha Sahu
अंतरराष्ट्रीय कराटे प्लेयर हर्षा साहू

By

Published : Mar 24, 2020, 10:19 AM IST

रायपुर:कोरोना वायरस के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय कराटे प्लेयर हर्षा साहू ने ETV भारत के माध्यम से लोगों से अपील की है. हर्षा ने कहा कि इस समय हमारा देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व एक गंभीर संकट के दौर से गुजर रहा है. इस संकट के खिलाफ डॉक्टर और वैज्ञानिक संघर्ष कर रहे हैं, हमें भरोसा है कि आने वाले समय में कोरोना नाम की इस महामारी के खिलाफ जीत मानव जाति की ही होगी.

हर्षा साहू ने लोगों से की अपील

हर्षा ने बताया कि हमारी सरकार द्वारा उठाए गए एहतियाती कदम के कारण अभी तक कोरोना ने हमारे देश में उतना प्रभाव नहीं छोड़ा है, जितना कि दूसरे मुल्कों में दिख रहा है. अब इस लड़ाई में हम सबकी अहम भूमिका है. हर्षा ने ETV भारत के सभी दर्शकों से अपील है कि कुछ दिन घर पर रहिए, बहुत जरूरी नहीं हो तो घर से ना निकलें, सुरक्षित रहें.

ETV भारत भी सभी देशवासियों से अपील करता है कि सरकारी नियमों का पालन करें, अपने आप को सुरक्षित रखें, साथ ही अपने परिवार की सुरक्षा के लिए घरों से जरूरत पड़ने पर ही निकलें.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details