छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर : अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश, सोशल मीडिया के जरिए महिलाओं से करता था ठगी - रायपुर पुलिस थाना

सोशल मीडिया के माध्यम से देशभर में महिलाओं को फंसाकर ठगी करने वाला अंतरराष्ट्रीय गिरोह एक विदेशी नागरिक को रायपुर पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है.

अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश

By

Published : Sep 9, 2019, 11:23 PM IST

रायपुर:रायपुर पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से देशभर में महिलाओं को फंसाकर ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह के एक विदेशी नागरिक को दिल्ली से गिरफ्तार किया है.

यह मामला रायपुर थाने का है, जिसमें अपराधी सोशल मीडिया के के माध्यम से चैट करके धीरे-धीरे लोगों का विश्वास हासिल करता था. एक महिला को जूते बैग और पैसे पार्सल में भेजने का झांसा देकर अपना शिकार बनाया था. पार्सल सामान का एयरपोर्ट क्लीयरेंस एंटी टेरेरिस्ट सर्टिफिकेट एवं टैक्स के नाम पर प्रार्थी से लाखों रुपए की मांग कर रहा था, जिसे रायपुर पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है.

मामले की गंभीरता को देखते हुए रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम बनाकर आरोपी की खोजबीन के लिए टीम को दिल्ली रवाना किया गया था और दिल्ली से नाइजीरियन चिड़ीबेरे बेनार्ड ठग को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. ठगी के तरीके से ही पुलिस को नाइजीरियन गिरोह के होने की शुरू से आशंका थी. दिल्ली में टीम ने कैंप करते हुए लगातार अभियान चलाकर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना सिविल लाइन में 420 का अपराध दर्ज किया गया है.

आरोपी के कब्जे से मिले ये सामान
आरोपी के कब्जे से राजधानी की पुलिस में एक लैपटॉप, 8 मोबाइल फोन, एक पासपोर्ट, एक वीजा, एक वाईफाई राउटर और नकदी 47 हजार रुपए सहित पांच विदेशी करंसी भी जब्त किया है.

पूरा मामला
आरोपी फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर महिलाओं को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर दोस्त बनाया जाता था. धीरे-धीरे महिलाओं का विश्वास जीतकर कई तरह के प्रलोभन देकर अपनी ओर से दिए गए अलग-अलग बैंक खातों में पैसे प्राप्त कर ठगी की घटना को अंजाम देता था.

पढ़ें - अंतागढ़ उपचुनाव : कांग्रेस नेताओं ने ईडी में की 7 करोड़ के डील की शिकायत
आरोपी अपनी पहचान गोपनीय रखने के लिए अपराध के लिए उपयोग किए गए सिम व मोबाइल को उस अपराध के बाद नष्ट कर देता था. फेसबुक आईडी को भी डीएक्टिवेट कर देता था और इस आरोपी के दिए गए सभी बैंक खाते भी फर्जी होते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details