रायपुर:राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में नियमित एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर की शीघ्र सौगात मिलने की उम्मीद है. माना एयरपोर्ट में बाउंड्री वॉल को लेकर एयरपोर्ट प्रबंधन, एनआरडीए और ग्रामीणों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. जो अब धीरे-धीरे सुलझता नजर आ रहा है. स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट माना में रन-वे के आसपास 4 खुले स्थानों को बाउंड्री वॉल बनाकर बंद कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें:दंतेश्वरी माता को चढ़ाई गई 11 किमी लंबी चुनरी
ग्रामीणों को मिलेगा वैकल्पिक रास्ता: दरअसल स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के रन-वे विस्तार को लेकर जो अड़चनें हैं, उन्हें दूर करने के लिए सांसद सुनील सोनी ने एक कमेटी बनाई है. इस कमेटी में एनआरडीए सीईओ, कलेक्टर और एसपी नगर निगम कमिश्नर के साथ जन प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है. बीते दिनों एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक में सहमति बनी. ग्रामीणों को आने जाने के लिए वैकल्पिक रास्ता दिया जाएगा, ताकि एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए छह अलग-अलग स्थानों पर जो खुले रास्ते हैं उन्हें बंद किया जा सके.
एयरलाइंस कंपनी का ऑपरेशन की नहीं थी अनुमति:स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के डायरेक्टर प्रवीन जैन ने बताया कि, "माना एयरपोर्ट के आसपास बरौंदा गांव के निवासी और एयरपोर्ट प्रबंधक के बीच बाउंड्री वाल को लेकर लंबे समय से विवाद जारी था. लगभग 10 वर्षों पहले एनआरडीए ने माना एयरपोर्ट प्रबंधक को ग्रामीणों की 200 एकड़ जमीन अधिग्रहित कर सौंपी थी. इसके बाद लगातार जमीन को लेकर विवाद जारी रहा. बाउंड्री वॉल नहीं होने की वजह से एयरलाइंस कंपनी का ऑपरेशन की अनुमति नहीं दी जा रही थी."
रन-वे को बढ़ाने और लाइटिंग का चल रहा काम: एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रवीन जैन ने बताया कि, "रायपुर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में रन-वे और बाउंड्री वॉल को देखते हुए रायपुर सांसद सुनील सोनी ने एक कमेटी बनाई है. कमेटी की बैठक के बाद एयरपोर्ट में बाउंड्री वॉल विवाद सुलझ रहा है. चार स्थानों पर खुले रास्ते को बंद किया जा चुका है. दो स्थानों पर और बंद करने की प्रक्रिया जारी है. रन-वे में अभी लाइटिंग का काम चल रहा है. अब एयरपोर्ट में शीघ्र नियमित एयर ट्रेफिक कंट्रोल टावर मिलने की उम्मीद जताई जा रही है."
जल्द मिल सकते हैं इंटरनेशनल फ्लाइट की सौगात: स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में अभी इंटरनेशनल फ्लाइट के आवागमन के लिए रन-वे नहीं बन पाया है. इस वजह से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, भोपाल, अहमदाबाद और भुवनेश्वर जाने वाली फ्लाइट रायपुर से आवागमन करती हैं. लेकिन बैठक में बनी समिति के बाद रन-वे को इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए तैयार किया जा रहा है. जल्दी अब रायपुर में इंटरनेशनल फ्लाइट का आवागमन शुरू हो जाएगा.